बहराइच 25 जनवरी। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने वृहस्पतिवार को देर शाम शान्ती देवी इण्टर कालेज झिंगहाघाट बहराइच में संचालित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रामा इन्फोटेक द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। केन्द्र प्रमुख क्षितिज दीक्षित ने नोडल अधिकारी को बताया कि यहाॅ पर बहराइच सहित पड़ोसी जनपदों के लगभग 210 प्रशिक्षार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें से लगभग 70 बालिकाओं में से 33 बालिकाएं थारू जनजाति से सम्बन्धित हैं। प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षणार्थियों के खान-पान, आवास, ड्रेस तथा स्टेशनी एवं कम्प्यूटर की सेवाएं भी निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। श्री मेश्राम ने प्रशिक्षण केन्द्र की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






