बहराइच 25 जनवरी। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम ने वृहस्पतिवार को देर शाम निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज बहराइच का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के बहराइच इकाई प्रभारी बी.के. सिंह को निेर्दश दिया कि निर्माण कार्य माह फरवरी 2019 के मध्यम तक पूर्ण करें ताकि आगामी शिक्षण सत्र से मेडिकल कालेज को संचालित किया जा सके। श्री मेश्राम ने यह भी निर्देश दिया सभी तैयारियों को इस प्रकार से पूर्ण किया जाय कि एमसीआई दल के निरीक्षण के दौरान कोई प्रतिकूल तथ्य सामने न आये और समय से पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि भवन निर्माण के साथ-साथ स्थल विकास का कार्य भी एक साथ पूर्ण कराया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






