गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानि 25 जनवरी को विकास भवन परिसर में हुआ धमाका. लगातार दो बमों के फूटने से अफरा तफरी जैसा माहौल है. जानकारी के अनुसार सुतली बम के फूटने से धमाका हुआ है. बम में शीशा और पत्थर का इस्तेमाल हुआ था.सफाई कर्मी के सफाई करने के दौरान विस्फोट हुआ है. ब्लास्ट की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विस्फोटक के अवशेष जब्त किये. आपको बता दें कि विकास भवन में अक्सर सभी समीक्षाएं बैठक भी होती चली आ रही है. ऐसा में विकास भवन में हुई विस्फोटक घटना ने बहराइच सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खडे कर दिए है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






