बहराइच 24 जनवरी। ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ के अवसर पर 25 जनवरी 2019 को जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर सभी अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने का सन्देश दिया जायेगा। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित होगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का क्षण-प्रतिक्षण विवरण देते हुए अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि पूर्वान्ह 10ः46 बजे जिलाधिकारी दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर बाल शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत प्रस्तुत किया जायेगा। पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिलाधिकारी मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलायेंगी जिसके ठीक बाद मतदाता जागरूकता के लिए खुली फिज़ा में जागरूकता सन्देश लिखे रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े जायेंगे। पूर्वान्ह 11ः10 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलिया खास के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, पूर्वान्ह 11ः20 बजे से बाल शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारा देश-भक्ति आधारित समूह नृत्य, पूर्वान्ह 11ः30 बजे से कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय तेजवापुर की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। पूर्वान्ह 11ः40 बजे से उप जिला निर्वाचन अधिकारी का उद्बोधन होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11ः45 बजे से सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा माॅक पार्लियामेन्ट, अपरान्ह 12ः45 बजे से डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा देश भक्ति आधारित समूह नृत्य, अपरान्ह 12ः55 बजे से ग्राम प्रधान चेतरा बृजेश पुष्कर द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया जायेगा। अपरान्ह 01ः15 बजे मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय तथा अपरान्ह 01ः25 बजे से मुख्य अतिथि जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम समाप्त होगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व प्रातः 10ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर, बहराइच से छात्र-छात्राओं की रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। जागरूकता रैली डी.एम. चैराहा होते हुए गुरूद्वारा, पीपल तिराहा होते हुए घण्टाघर, छोटी बाज़ार, श्री गुरूनानक चैक अस्पताल चैराहा से इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम बहराइच में आकर समाप्त होगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित विभिन्न विद्यालयों के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। श्री वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलाये जाने, विचार गोष्ठी, काव्य गोष्ठी तथा एकांकी आदि कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समस्त कार्यालयाध्यक्षों को हिन्दी, अंग्रेज़ी एवं उर्दू भाषा में मतदाता शपथ का प्रारूप प्रेषित किया गया है। इसी प्रकार जनपद के महाविद्यालयों, सीनियर सेकेण्डरी व सेकेण्डरी स्कूलों में युवा मतदाताओं को शपथ, छात्र रैली व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से निर्देश दिये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






