बहराइच 24 जनवरी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत स्वर्ण जयन्ती पार्क रिसिया में आयोजित दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने मौजूद कृषकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा फलोत्पादन तथा उसके विपणन के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, बहराइच के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. वी.पी. सिंह ने फलों की उन्नति तकनीक, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फलो की सुरक्षा, कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा-बहराइच के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. एस.के. सिंह ने फलों के विपणन में आने वाली समस्याओं तथा उसके निदान, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. एम.बी.. सिंह ने फलों में कैनोपी मैनेजमेन्ट के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। योजना प्रभारी आर.के. वर्मा ने मौजूद कृषकों को बताया कि केले में पाले के प्रकोप से वर्तमान समय में तना गोफा सड़ रहा है। इसके निदान के लिए किसान भाई 01 किलोग्राम चूना व 100 ग्राम तूतिया को 100 लीटर पानी में घोलकर डेªचिंग करें। इससे तत्काल सड़न रोग पर अंकुश लग जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह व राम केवल गुप्ता ने अपने अनुभवों को मौजूद किसानों के साथ साझा किया। इस अवसर पर उद्यान निरीक्षक उमेश चन्द्र वर्मा, प्रहलाद, शैलेन्द्र, खुशीराम सहित तमाम कृषक उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






