उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार सुभाष कुमार की रिपोर्ट
जनपद बहराइच तेजवापुर ब्लाक के अंतर्गत मटुकहा तारापुर खुर्द मुजेबुकदीन पुत्र रफीक का आवास 2011 की सूची में नाम था जो प्रधान द्वारा मांगे गए ₹30000 ना देने पर मुजेबुकदीन पुत्र रफीक का प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट से नाम काट कर दूसरे ब्यक्ति को दे दिया गया है मुजेबुकदीन का घर त्रिपाल से बना हुआ है जो कि आवास पाने के पात्र हैं इसके पहले ₹7000 प्रधान को दिया गया है रूपये न पुरे होने पर आवास नहीं दिया गया है इनके पास जमीन भी कुछ नहीं है भूमिहीन हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






