बहराइच 22 जनवरी। आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 से पूर्व वल्नरेबिलिटी मैैपिंग के परिप्रेक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने समस्त उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि क्रिटिकल, संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में समय पूर्व समस्त कार्यवाही सुनिश्चित कर लें ताकि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराये जा सकें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से ग्रामों का भ्रमण कर चिन्हित क्रिटिकल, संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों तथा क्षेत्र की संवेदनशीलता, शस्त्र धारकों इत्यादि के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। अधिकारियों को निर्देश दिया कि जब भी क्षेत्र में जाये तो स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर निर्वाचन को प्रभावित कर सकने वाले व्यक्तियों तथा कारकों के बारे में अवश्य जानकारी प्राप्त करें तथा तद्नुसार प्रिवेन्टिव कार्यवाही करें।
सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि पूर्व के चुनाव के दौरान हुई घटनाओं की हिस्ट्री को भी खंगाल लें और तद्नुसार कार्यवाही सम्पन्न करायें। सभी अधिकारी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, रैम्प, प्रकाश, सुरक्षा की दृष्टि से भवन की स्थिति तथा मतदान केन्द्रों की ओर आने वाले रास्तों की स्थिति इत्यादि के बारे में भी आवश्यक जानकारी प्राप्त करें।
मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वल्नरेबिलिटी मैैपिंग के परिप्रेक्ष्य में विगत विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में चिन्हित ग्रामों, मजरों एवं व्यक्तियों के बारे में भी बताया गया तथा चिन्हित क्रिटिकल, संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व ग्रामीण के रवीन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, सम्बन्धित तहसीलों के उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार तथा थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






