बहराइच 22 जनवरी। विद्युत वितरण मण्डल, बहराइच के अधीक्षण अभियन्ता सी.पी. यादव ने जानकारी दी है कि बिल संशोधन तथा सरचार्ज योजना हेतु विद्युत उपभोक्ताओं का पंजीकरण किये जाने के उद्देश्य से चिन्हित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्रों पर 23 जनवरी से 30 जनवरी 2019 तक मेगा विद्युत समाधान शिविर आयोजित किये जायेंगे।
अधीक्षण अभियन्ता श्री यादव ने बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार 23 जनवरी 2019 को 33/11 केवी उपकेन्द्र गुल्लावीर, बंजारनटाण्डा व कैसरगंज, 24 को अस्पताल चैराहा, मटेरा व खुटेहना चैराहा, 27 को नवाबगंज, 28 को बख्शीपुरा, महसी व भकला, 29 को परसौरा, रायबोझा व विशेश्वरगंज तथा 30 जनवरी को नेवादा में मेगा विद्युत समाधान शिविर आयोजित कर विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों को संशोधित करने तथा वर्तमान में संचालित सरचार्ज समाधान योजना के लिए पंजीकरण किया जायेगा। श्री यादव ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में मेगा शिविर का लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






