बहराइच नगर पालिका परिषद के 31 वार्डो की प्रत्येक सड़को गली कूचों में बने घरों तक स्वच्छ जल पहुँचाय जाने के उद्देश्य से पूर्व पालिका अध्यक्ष हाजी रेहान खां के कार्यकाल में केन्द्र की अमृत पेयजल योजना अन्तर्गत चार वर्ष पूर्व सरकार को भेजे गये प्रस्ताव को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने स्वीकृति प्रदान करते हुवे कार्य के लिये 52 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं।
अमृत पेयजल योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्य को कराय जाने के लिये पूरे शहर को 09 जॉन में बांटा गया है जिसका शुभारम्भ आज वार्ड नम्बर 19 ढपाली पुरवा में क्षेत्रीय सभासद विनोद कुमार श्रीवास्तव (राजू लाला) के कर कमलो द्ववारा प्रारम्भ हुआ।
कार्य के शुभारम्भ के अवसर पर जल निगम के अवर अभियन्ता पवन कुमार कार्य दायी संस्था के.पी.सी.एल के जिम्मेदार और वार्ड के सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद थे।
जल निगम के अवर अभियन्ता पवन कुमार ने बताया कि बहराइच पुनर्गठन पेयजल योजना अन्तर्गत स्वीकृत कार्य को कराने के लिये पूरे शहर को 09 जोन में बांटा गया है जिसका शुभारम्भ आज जोन नम्बर दो वार्ड ढपाली पुरवा से किया जा रहा है इस जोन में चार वार्ड हैं खत्री पुरा.अकबर पुरा.नाजिर पुरा.ढपाली पुरवा उन्होंने बताया कि जल निगम के अधिशासी अभियन्ता आर बी राम के सुपरविजन में हो रहे कार्य के अन्तर्गत 210 किलो मीटर पाईप लाईन का जाल पूरे शहर में बिछाया जा रहा है। 2500 किलो लीटर और 1200 किलो लीटर के चार ओवर हेड टेंक ओंकार टाकीज़. किला महाजनी स्कूल.गेंद घर और घोसियाना इमाम गज (दरगाह शरीफ) में निर्माण के साथ ही 500व700 सी डब्लू आर (भूमिगत जलाशय) जच्चा बच्चा केन्द्र व घसियारी पुरा में निर्मित कराया जाना है साथ ही पुराने खराब ट्यूब वेलों को रिबोर कराये जाने की योजना है।
ढपाली पुरवा के अलावा दूसरे अन्य जोन में जोन नम्बर 01 राय पुर राजा. घसियारी पुरा. जोन नम्बर 03 बशीर गंज.काजी पुरा दक्षिणी. गुदड़ी. नाज़िर पुरा पशि0 जोन 04 वजीर बाग़. चांद पुरा.बशीर गंज दक्षिणी.ब्राह्मणी पुरा.काजी पुरा उत्तरी जोन 05 में छावनी.चिक्की पुरा.कानूनगो पुरा उत्तरी. गुलाम अली पुरा.कानूनगो पुरा दक्षिणी इसके साथ ही जोन नम्बर 06 में बड़ी हाट. सत्ती कुंआ और मेवाती पुरा जोन नम्बर 07 में मन्सूर गंज. हमज़ा पुरा.सलार गंज.क़ाज़ी कटरा जोन नम्बर 08 चांद मारी और बख्शी पुरा के अलावा जोन नम्बर 09 में दरगाह शरीफ और नोरैया वार्ड सम्मलित हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






