नानपारा (बहराइच)। एक मैरिज हाल में पांच किलोवाट के कनेक्शन पर 20 किलोवाट बिजली खर्च की जा रही थी। बाबागंज में भी छह स्थानों पर बिजली चोरी होती मिली।
विजिलेंस टीम ने नानपारा में पकड़ी गई विद्युत चोरी के मामले में केस दर्ज कराया है। जबकि बाबागंज में आरोपियों से जुर्माना वसूला गया है।
नानपारा क्षेत्र में अरसे से बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर सोमवार को एसडीओ नानपारा आनंद कुमार सिंह की अगुवाई में विजिलेंस टीम नेे नानपारा नगर और बाबागंज में छापेमारी की।
एसडीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान नानपारा नगर में नई तहसील के पास स्थित स्टार प्लाजा मैरिज हाल में पांच किलोवाट के कनेक्शन पर 20 किलोवाट की बिजली खर्च होती मिली।
उन्होंने कहा कि स्टार प्लाजा पर अंडर ग्राउंड केबल द्वारा दो फेश से विद्युत चोरी की जा रही थी। उन्होंने कहा कि परिसर के मालिक निजाम खां के खिलाफ विद्युत चोरी का केस कोतवाली नानपारा में दर्ज कराया गया है।
सभी विद्युत उपकरण सीज कर दिए गए हैं। एसडीओ ने बताया कि बाबागंज में छापेमारी के दौरान अनवर, जाहिद, सैयद, इंद्रसेन, लवकुश व शेर अली के यहां चेकिंग के दौरान निर्धारित क्षमता से अधिक बिजली का उपयोग होता मिला।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






