WWE सुपर शो डाउन इवेंट में कौन किस पर पड़ेगा भारी?
WWE में अंडरटेकर और ट्रिपल एच का नाम काफी ऊंचा है। दोनों ने कई ऐसे कारनामे किए है जो इतिहास बन गए है। अंडरटेकर को उनकी खतरनाक एंट्री के लिए याद करते हैं जबकि ट्रिपल एच को हमेशा से उनकी एंट्री के वक्त मुंह से पानी निकालने के स्टाइल्स ये याद किया जाता है। अंडरटेकर और ट्रिपल एच की दुश्मनी भी किसी से छिपी नहीं है। दोनों की फ्यूड ने जबरदस्त इतिहास WWE में रचा था। ट्रिपल ने 14 बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की हैं जबकि अंडरटेकर ने 7 बार ये खिताब को जीता है। अब एक बार फिर 6 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले सुपर शो डाउन में आमने सामने होंगे। इन दोनों के बीच मेन इवेंट मैच होगा। इस मैच को पिछले एक महीने से काफी हाइप किया जा रहा है। दोनों ने एक दूसरे को जबरदस्त चुनौती दे दी है। मुकाबले के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस मैच को पूरी तरह बिल्ड कर दिया गया है। नामअंडरटेकर ट्रिपल एच निकनेम डेडमैन हंटर, द गेमहाइट6 फीट 9 इंच6 फीट 2 इंचवजन290 पाउंड255 पाउंडबॉडी चेस्ट-50 इंचचेस्ट: 50 इंज वेस्ट- 38 इंचवेस्ट: 35 इंज बाइसेप्स-17.5 इंचबाइसेप्स: 21 इंचसिग्नेचर मूवचोकस्लम, टॉम्बस्टोन पाइलड्राईवरपेडिग्रीबड़ी जीतहल्क होगन, द रॉक, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, लैसनर, सीनाजॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, केन, रैंडी ऑर्टन, शेन मैकमैहनयादगार उपलब्धिअंडरटेकर 7 बार WWE चैंपियन बने हैट्रिपल 14 बार WWE चैंपियन बने हैं6 बार WWF टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। 5बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम किया। 1 बार WCW टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। 3 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतेंं। 2002 और 2016 में रॉयल रंबल अपने नाम किया। 2007 में रॉयल रंबल अपने नाम किया। 5 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। 2 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीता। बड़ा कारनामारैसलमेनिया में एक भी मैच न हारते हुए 20-0 का एक रिकॉर्ड बनाया है। 14 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। WWE में अंतिम मैचग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रूसेव के खिलाफग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में जॉन सीना के खिलाफफेवरेट रैसलर हल्क होगन, स्टोन कोल्ड, शॉन माइकल्सरिक फ्लेयर, अंडरटेकर WWE डेब्यू 19 नवंबर 1990 30 अप्रैल 1995
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






