(रिपोर्ट:रुद्र आदित्य ठाकुर)
संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम भी अभी तक अच्छी प्रदर्शन की है। ऐसे में लोगों का मानना है कि ये दोनों टीम यह एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार है। इस दौरान भारत और पाक टीम के कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रदर्शन से लोगों को अचंभित किया है। इस वजह से उनकी खूब तारीफ़ हो रही है। आज हम रोहित शर्मा और बाबर आजम की तुलना करेंगे और बताएँगे कि इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले दो साल में किस अंदाज में बल्लेबाजी की है। रोहित शर्मा – इन दिनों एशिया कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। इस दौरान पिछले दो साल रोहित शर्मा 33 वनडे मैच की 33 पारी में 1769 रन बनाए हैं। जिसमे उनका औसत 63.17 का रहा है। इसके अलावा उनके बल्ले से 8 शतक और 7 अर्द्धशतक निकले हैं। बाबर आजम – पाकिस्तान टीम के इस युवा बल्लेबाज ने पिछले दो वर्षों में 31 वनडे मैच की 29 पारी में 1214 रन बनाए हैं। जिसमे उन्होंने 57.80 की औसत के साथ 5 शतक और 2 अर्द्धशतक लगाया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






