(रिपोर्ट:
रुद्र आदित्य ठाकुर
)
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का चुनाव किया है | पहली पारी में पाकिस्तानी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का स्कोर बनाया है | मैच में भारतीय गेंदबाजों ने काफी उम्दा प्रदर्शन किया है | खासकर भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव जिन्होंने 3-3 विकेट अपने नाम किये है | लेकिन भारत के लिए बुरी खबर ये है की हार्दिक पंड्या मैच के दौरान चोटिल हो गए है |
*गंभीर रूप से चोटिल हुए पंड्या*
दरअसल 18 वे ओवर में बाबर आजम को गेंदबाजी कराते समय हार्दिक पंड्या अचानक से जमीन पर गिर पड़े | जिसके बाद बाबर आजम और बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें संभाला | इसके बाद मैदान पर फिजियो आये और पंड्या को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर लाया गया | पंड्या इस समय अपना पांचवा ओवर कर रहे थे जिसकी 5 गेंदे वे फेंक चुके थे | उनके ओवर की अंतिम गेंद अम्बाती रायडू ने डाली |
हॉस्पिटल से आई ये बड़ी खबर
चोटिल होने के बाद हार्दिक पंड्या को हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ उनका चेक-अप किया जा रहा है | हॉस्पिटल से ये खबर आई है की उनकी पीठ के नीचले हिस्से में चोट आई है | हालाँकि इस समय वो आराम से खड़े हो पा रहे है | जबकि मैदान पर तो उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हो रही थी |
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






