(रिपोर्ट:रुद्र आदित्य ठाकुर)
एशिया कप 2018 के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमांचक अंदाज में हांगकांग को 26 रनों से हरा दिया। दोनों ही टीमों के बीच बहुत घमासान टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में भारतीय टीम ने बाजी मारते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा अंबाती रायडू ने 60 रन बनाए। टीम इंडिया के 285 रनों के जवाब में हांगकांग के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करके दिखाई। एक समय हांगकांग की टीम जीतने के बहुत करीब पहुंच गई थी लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए हांगकांग को जीतने से रोक दिया। भारतीय टीम के लिए यजुवेंद्र चहल ने 3 कुलदीप यादव ने 2 और खलील अहमद ने 3 विकेट हासिल किए। इन तीनों गेंदबाजों की बदौलत ही भारतीय टीम इस मैच को जीत पाई। हांगकांग हुई एशिया कप से बाहर
एशिया कप में अपने दोनों ही मुकाबले हारने के बाद हांगकांग की टीम अब एशिया कप 2018 से बाहर हो चुकी है। टीम इंडिया इस जीत के साथ ही अगले दौर में प्रवेश कर चुकी है। *पॉइंट्स टेबल भी पलटी*
टीम इंडिया की रोमांचक जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला। इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि हांगकांग इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






