Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, March 26, 2025 7:24:39 AM

वीडियो देखें

ट्रिपल जंप में भारत को मिली सुनहरी सफलता, अर्पिंदर ने दिलाया 10वां गोल्ड मेडल

ट्रिपल जंप में भारत को मिली सुनहरी सफलता, अर्पिंदर ने दिलाया 10वां गोल्ड मेडल

ट्रिपल जंप में भारत को सुनहरी सफलता मिली है. अर्पिंदर सिंह ने 18वें एशियन गेम्स के 11वें दिन भारत के खाते में 10वां गोल्ड मेडल डाला. अर्पिंदर 16.77 मीटर के साथ पहले स्थान पर रहे. मौजूदा एशियाई खेलों के एथलेटिक्स में भारत का यह चौथा गोल्ड मेडल है. अर्पिंदर से पहले तजिंदर सिंह (शॉट पुट), नीरज चोपड़ा (जेवलिन थ्रो) और मंजीत सिंह (800 मीटर) में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हें.भारत की धाविका दुती चंद ने 200 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीता. दुती ने फाइनल में 23.20 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. इन खेलों में दुती का यह दूसरा रजत पदक है. इससे पहले उन्होंने 100 मीटर स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया था.बहरीन की इडीडोंग ओडियोंग ने 22.96 सेकेंड में रेस पूरी की और पहले पायदान पर रहते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. चीन की योंगली वेई ने कांस्य पदक जीता. उन्होंने 23.27 सेकेंड का समय निकालते हुए पदक अपने नाम किया.टेबल टेनिस : मिक्सड डबल्स में कास्य पदक
भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और उनके पुरुष जोड़ीदार अचंत शरथ कमल बुधवार को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक तक ही सीमित रह गए. मिश्रित युगल टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को चीन के चुकिन वांग और सुन यिंगशा की जोड़ी ने 4-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. चीन की जोड़ी ने पांच सेटों तक चले मुकाबले में 11-9, 11-5, 11-13, 11-4, 11-8 से जीत हासिल कर फाइनल में स्थान पक्का किया.18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 53 है. 10 गोल्ड, 20 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 9वें स्थान पर है.बॉक्सिंगः अमित ने पदक किया पक्का
भारतीय मुक्केबाज अमित ने 49 किलो ग्राम भारवर्ग में अपना पदक पक्का कर लिया है. अमित ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर कोरिया के मुक्केबाज रयोन किम जांग को 5-0 से मात दी. अब सेमीफाइनल में उनका सामना फिलीपींस के कार्लो पाल्लम से होगा. गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में अमित को रजत पदक मिला था.विकास ने चीनी बॉक्सर को पछाड़ा
भारत के अनुभवी मुक्केबाज विकास कृष्ण 75 किलो ग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. इसके साथ ही विकास ने अपना पदक पक्का भी कर लिया है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विकास ने चीन के मुक्केबाज तांगलातिहान तोहेता को 3-2 से शिकस्त दी. दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला कजाखस्तान के मुक्केबाज अबिलखान अमानकुल से होगा.2014 इंचियोन एशियन गेम्स में विकास ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस बार उनसे पदक के रंग को बदलने की उम्मीद की जा रही है. सरजूबाला देवी को महिलाओं की 51 किलो ग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. सरजूबाला को चीन की मुक्केबाज चांग युआन ने 5-0 से शिकस्त दी.क्वार्टर फाइनल में हारे धीरज
मुक्केबाज धीरज को 64 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. मंगोलिया के चिनजोरिग बातारसुख ने धीरज को करारी शिकस्त दी. मंगोलिया के खिलाड़ी ने धीरज को पूरे मैच में परेशानी में डाले रखा और 5-0 से जीत दर्ज की.स्क्वैश : भारतीय महिला टीम ने चीन को हराया
भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने ग्रुप स्तर में खेले गए मैच में जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने पूल-बी में खेले गए मैच में चीन को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा दिया. ग्रुप स्तर पर भारतीय टीम का अगला और आखिरी मुकाबला गुरुवार को हांग कांग से होगा. भारत की महिला स्क्वैश टीम में जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लिकल कार्तिक, सुनैना कुरुविल्ला और तन्वी खन्ना शामिल हैं.नौकायन : कयाक-4 की 500 मीटर स्पर्धा के फाइनल में भारत
भारतीय पुरुष टीम ने पदक को पक्का करते हुए कयाक-4 की 500 मीटर पुरुष स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया. सेल्वाराज एल्बर्ट, अरामबम चिन सिंह, लाइतोनजाम सिंह और बारोई पुरोहित की भारतीय टीम ने सेमीफाइनल-1 में दूसरा स्थान हासिल किया. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इस स्पर्धा को पूरा करने के लिए 1 मिनट और 33.587 सेकेंड का समय लिया. इस स्पर्धा का फाइनल गुरुवार को होगा.कयाक युगल-1000 मीटर के सेमीफाइनल में भारत
भारत के नाओचा सिंह और चिंग सिंह की भारतीय जोड़ी ने नौकायन में पुरुषों की कयाक युगल-1000 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. नाओचा और चिंग की जोड़ी को इस स्पर्धा की अंतिम सूची में 11वां स्थान हासिल हुआ.एथलेटिक्स : 20 किमी. पैदलचाल स्पर्धा में भारत को निराशा
भारत की महिला और पुरुष एथलीटों को 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धाओं में निराशा हाथ लगी है. एथलीट इरफान थोडी और मनीष रावत अपनी 20 किलोमीटर पैदलचाल स्पर्धा में अयोग्य घोषित कर दिए गए, वहीं महिला वर्ग में खुशबीर कौर को चौथा स्थान हासिल हुआ. इसके अलावा, महिलाओं की पैदलचाल स्पर्धा में शामिल एक अन्य एथलीट बेबी सौम्या भी अयोग्त घोषित कर दी गईं.साइक्लिंग : पुरुष स्प्रिंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में एसो
इस साल विश्व चैंपियनशिप में साइक्लिंग के कीरिन स्पर्धा में का रजत पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट एसो ने पुरुषों की स्प्रिंट स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. इस स्पर्धा में शामिल एक अन्य भारतीय एथलीट रंजीत सिंह
बॉक्सिंगः अमित ने पदक किया पक्का
भारतीय मुक्केबाज अमित ने 49 किलो ग्राम भारवर्ग में अपना पदक पक्का कर लिया है. अमित ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर कोरिया के मुक्केबाज रयोन किम जांग को 5-0 से मात दी. अब सेमीफाइनल में उनका सामना फिलीपींस के कार्लो पाल्लम से होगा. गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में अमित को रजत पदक मिला था.विकास ने चीनी बॉक्सर को पछाड़ा
भारत के अनुभवी मुक्केबाज विकास कृष्ण 75 किलो ग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. इसके साथ ही विकास ने अपना पदक पक्का भी कर लिया है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विकास ने चीन के मुक्केबाज तांगलातिहान तोहेता को 3-2 से शिकस्त दी. दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला कजाखस्तान के मुक्केबाज अबिलखान अमानकुल से होगा.2014 इंचियोन एशियन गेम्स में विकास ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस बार उनसे पदक के रंग को बदलने की उम्मीद की जा रही है. सरजूबाला देवी को महिलाओं की 51 किलो ग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. सरजूबाला को चीन की मुक्केबाज चांग युआन ने 5-0 से शिकस्त दी.क्वार्टर फाइनल में हारे धीरज
मुक्केबाज धीरज को 64 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. मंगोलिया के चिनजोरिग बातारसुख ने धीरज को करारी शिकस्त दी. मंगोलिया के खिलाड़ी ने धीरज को पूरे मैच में परेशानी में डाले रखा और 5-0 से जीत दर्ज की.स्क्वैश : भारतीय महिला टीम ने चीन को हराया
भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने ग्रुप स्तर में खेले गए मैच में जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने पूल-बी में खेले गए मैच में चीन को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा दिया. ग्रुप स्तर पर भारतीय टीम का अगला और आखिरी मुकाबला गुरुवार को हांग कांग से होगा. भारत की महिला स्क्वैश टीम में जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लिकल कार्तिक, सुनैना कुरुविल्ला और तन्वी खन्ना शामिल हैं.नौकायन : कयाक-4 की 500 मीटर स्पर्धा के फाइनल में भारत
भारतीय पुरुष टीम ने पदक को पक्का करते हुए कयाक-4 की 500 मीटर पुरुष स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया. सेल्वाराज एल्बर्ट, अरामबम चिन सिंह, लाइतोनजाम सिंह और बारोई पुरोहित की भारतीय टीम ने सेमीफाइनल-1 में दूसरा स्थान हासिल किया. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इस स्पर्धा को पूरा करने के लिए 1 मिनट और 33.587 सेकेंड का समय लिया. इस स्पर्धा का फाइनल गुरुवार को होगा.कयाक युगल-1000 मीटर के सेमीफाइनल में भारत
भारत के नाओचा सिंह और चिंग सिंह की भारतीय जोड़ी ने नौकायन में पुरुषों की कयाक युगल-1000 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. नाओचा और चिंग की जोड़ी को इस स्पर्धा की अंतिम सूची में 11वां स्थान हासिल हुआ.एथलेटिक्स : 20 किमी. पैदलचाल स्पर्धा में भारत को निराशा
भारत की महिला और पुरुष एथलीटों को 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धाओं में निराशा हाथ लगी है. एथलीट इरफान थोडी और मनीष रावत अपनी 20 किलोमीटर पैदलचाल स्पर्धा में अयोग्य घोषित कर दिए गए, वहीं महिला वर्ग में खुशबीर कौर को चौथा स्थान हासिल हुआ. इसके अलावा, महिलाओं की पैदलचाल स्पर्धा में शामिल एक अन्य एथलीट बेबी सौम्या भी अयोग्त घोषित कर दी गईं.साइक्लिंग : पुरुष स्प्रिंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में एसो
इस साल विश्व चैंपियनशिप में साइक्लिंग के कीरिन स्पर्धा में का रजत पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट एसो ने पुरुषों की स्प्रिंट स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. इस स्पर्धा में शामिल एक अन्य भारतीय एथलीट रंजीत सिंह अंतिम-16 दौर में क्वालिफाई नहीं कर सके.प्री-क्वार्टर फाइनल में हारे अमलराज-मधुरिका
टेबल टेनिस में अमलराज एंथोनी और मधुरिका पाटकर की जोड़ी को मिश्रित युगल स्पर्धा से बाहर होना पड़ा. भारतीय जोड़ी को अंतिम-16 दौर में हांग कांग की जोड़ी ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया. क्वान हो और चिंग हो ली की जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अमलराज और मधुरिका की जोड़ी को 26 मिनटों के भीतर 3-1 (6-11, 11-7, 11-5, 11-4) से हराया.भारतीय खिलाड़ियों का कार्यक्रम इस प्रकार है-
महिला हेप्टाथलन : स्वप्ना बर्मन, पूर्णिमा हेम्ब्रम (सुबह साढ़े सात बजे से)
पुरुष ट्रिपल जंप फाइनल : राकेश बाबू अरायन वीत्तिल, अरपिंदर सिंह (शाम चार बजकर, 45 मिनट)
महिला 200 मीटर फाइनल : दुती चंद (शाम पांच बजकर, 35 मिनट)
पुरुष 1500 मीटर क्वालिफिकेशन : मंजीत सिंह, जिनसन जॉनसन (शाम छह बजे)
पुरुष 4×400 मीटर रिले क्वालिफिकेशन : भारत (शाम छह बजकर 45 मिनट)
मुक्केबाजी :
पुरुष (64 किग्रा) क्वार्टर फाइनल : धीरज बनाम बातरसुख चिन्जोरिग (मंगोलिया) (शाम पांच बजकर 15 मिनट)
कैनो-कयाकिंग :
कयाक डबल (के2) 1000 मीटर पुरुष : चिंग चिंग सिंग अरामबम/नाओचा सिंह लैतोन्जम (सुबह नौ बजे)
साइक्लिंग :
महिला ओमनियम (स्क्रैच रेस) : मनोरमा देवी (सुबह साढ़े सात बजे)
पुरुष 4000 मीटर व्यक्तिगत परसूट : मंजीत सिंह (सुबह आठ बजकर 35 मिनट)
हैंडबॉल :
पुरुष मुख्य राउंड ग्रुप 3 : भारत बनाम इंडोनेशिया (दोपहर साढ़े 12 बजे)
हॉकी :
महिला सेमीफाइनल : भारत बनाम चीन (शाम साढ़े छह बजे)

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *