भारत की हिमा दास ने रविवार को 18वें एशियाई खेलों की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा का रजत पदक जीत लिया. हिमा ने जीबीके मेन स्टेडियम में रविवार को आयोजित फाइनल में 50.79 सेकेंड के समय के साथ दूसरा स्थान पाया.बहरीन की सल्वा नासिर ने 50.09 सेकेंड के साथ स्वर्ण जीता. यह नया एशियाई रिकॉर्ड है. कांस्य कजाकिस्तान की एलिना मिखिना को मिला. मिखिना ने 52.63 सेकेंड समय निकाला.इस स्पर्धा में शामिल भारत की एक अन्य एथलीट निर्मला को चौथा स्थान मिला. निर्मला ने 52.96 सेकेंड समय लिया.भारत 33 मेडल्स के साथ 9वें स्थान पर बना हुआ है. जहां उसके 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






