जयपुर. भारत की अंडर 19 टीम श्रीलंका दौरे पर है। वहां वे श्रीलंका की अंडर 19 के साथ श्रंख्ला खेल रहे है। भारत की अंडर 19 के श्रीलंका दौरे पर पूर्व भारतीय क्रिकेेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जु्न तेंदुलकर का चयन हुआ है। गौरतलब है कि इस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाज करने उतरी थी। श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 70.3 ओवर में 244 रन बनाकर आउट हो गयी। तो वहीं भारत की तरफ से पहला ओवर अर्जुन तेंदुलकर ने फेका था। अपने दूसरे ओवर की आखिरी बॉल और पारी के चौथे ओवर में अर्जुन ने अपने कैरियर का पहला विकेट लिया। इस विकेट लेने के बाद क्रिकेट जगत में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी सचिन तेंदुलकर को बधाईयां मिलने शुरू हो गई थी। आपको बता दे कि इस मैच में भारत की तरफ से आयुष बदोनी ने शानदार शतक लगाया। तो वही नेहाल, अनुज रावत और अथर्वा ने भी शानदार पारियां खेली। वही भारत के गेंदबाजों ने भी इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। भारत की अंडर 19 की टीम ने पहली पारी में 134.5 ओवर में 589 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। अथर्वा टेड़े ने इस मैच में 160 गेंदों का सामना करके 113 रन बनाये। इसके साथ ही अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके भी लगाए। भारत की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा रन आयुष बदोनी ने बनाये। आयुष बदोनी ने इस मैच में 205 गेंदों का सामना करके 185 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान आयुष बदोनी ने 19 चौके और 4 छक्के लगाये। आपको बता दे कि गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी से खासा निराश किया। और वे पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सके। अर्जुन ने 11 बॉल का सामना किया। लेकिन वे इस में अपना खाता भी नहीं खोल
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






