(रिपोर्ट :रुद्र आदित्य ठाकुर)
फिलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां भारत और इंग्लैंड के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। वर्तमान में चल रही वनडे सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। बता दें कि बीसीसीआई द्वारा हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी तीनों फॉर्मेट की सीरीज की घोषणा कर दी गई है। इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के नवंबर महीने में 3 टी-20, 4 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। 21 नवंबर 2018 से शुरू होने वाला भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 18 जनवरी 2019 तक जारी रहेगा। मैच कार्यक्रम की जानकारी
भारत अपनी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे पहले टी-20 सीरीज खेलेगा। जो 21 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक जारी रहेगी। उसके बाद इन टीमों के बीच 6 दिसंबर 2018 से लेकर 7 जनवरी 2019 तक चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसके बाद 12 जनवरी 2019 से लेकर 18 जनवरी 2019 तक इन टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ होगा। भारतीय संभावित टीम
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, के एल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






