( रिपोर्ट : रूद्र आदित्य ठाकुर )एक तरफ भारतीय टीम के साथ दूसरी टीमों के कुछ खिलाड़ी जहां IPL के 11वें सीजन में व्यस्त हैं तो वहीं ICC ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए पूरे मैच के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। जी हाँ दोस्तों 30 मई 2019 को शुरू होने वाले ‘वर्ल्ड कप 2019’ का आयोजन इस बार इंग्लैंड में होने जा रहा है। दोस्तों 30 मई को वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। तो वही भारतीय टीम अपना वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। दोस्तों वर्ल्ड कप के दौरान होने वाले भारतीय टीम के सभी मैचों की जानकारी नीचे दी गयी है। दोस्तों जैसे कि आप ऊपर जान चुके है कि भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 जून को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। उसके बाद 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घमासान मैच खेला जाएगा। दोस्तों इसी प्रकार भारतीय टीम का सफर 6 जुलाई तक अलग अलग टीमों के साथ जारी रहेगा। दोस्तों अगर भारतीय टीम सेमी फाइनल तक पहुँचती है तो भारत और दूसरी फाइनल टीम के बीच 14 जुलाई को लंदन में वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






