(रिपोर्ट : रूद्र आदित्य ठाकुर )टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की सिरीज का दूसरा T20 मैच डबलिन द विलेज मैदान पर खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 143 रनों से हरा दिया. मैच के हीरो टीम इंडिया के केएल राहुल रहे.इस मैच में आयरलैंड की टीम को 214 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन आयरलैंड की टीम 20 ओवर से पहली ही 132 रन पर ही सिमट गई. टीम इंडिया के गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने मैच में चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए और कुलदीप यादव ने चार ओवर में दो और उमेश यादव ने चार ओवर में विकेट लिए.इस मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान गैरी विल्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली मैदान पर आए. केएल राहुल ने अकेले ही 12 ओवर तक आयरलैंड की नाक में दम किया और वह 13वें ओवर में 70 रन पर आउट हो गए. इस दौरान केएल राहुल ने 36 गेंदों का सामना किया और 70 रन का स्कोर खड़ा किया, इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्कों भी ठोके.वहीं, केएल राहुल के बाद इस मैच में सुरेश रैना ने शानदार पारी खेली, रैना ने 45 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें उनके 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. रैना की बदौलत टीम इंडिया ने 18वें ओवर तक 169 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन वह इस ओवर में डॉकरेल के कैच दे बैठे और पवेलियन लौट गए. रैना के बाद मनीष पांड़े ने 21 रन और हार्दिक पांड्या ने 32 रन की शानदारी पारी खेली है.वहीं, अगर आयरलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो केविन ओब्रायन ने चार ओवरों में 21 देकर तीन विकेट लिए और पीटर चेस ने चार ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट लिया. बल्लेबाजी में आयरलैंड के खिलाड़ियों ने खास प्रदर्शन नहीं किया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






