(रिपोर्ट रूद्र आदित्य ठाकुर ) विश्व चैंपियन भारत ने केन्या को 48-19 से हराकर कबड्डी मास्टर्स के ग्रुप ए में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ियों की बोली में 1.51 करोड़ रुपये की कीमत के आंके गए मोनू गोयत ने दस अंक हासिल कर अपना शानदार पदार्पण किया।
अन्य नवप्रवेशी ऋषांक देवडिगा ने 13 अंक बटोरे। हरियाणा स्टीलर्स के मोनू गोयत ने केन्या के मजबूत रक्षण के बावजूद जबर्दस्त खेल दिखाया। कप्तान अजय ठाकुर ने पहला अंक दिलाया। उसके बाद भारत ने 2-0 की बढ़त ले ली लेकिन उसके बाद केन्या ने भी दस मिनट में सात अंक जुटा लिए थे।
मध्यांतर के समय भारत 27-9 से आगे था। दूसरे हाफ में गोयत ने रेड में चार अंक लेकर भारत को 34-12 से आगे कर दिया। भारत ने दस मिनट शेष रहते तीन ऑलआउट कर दिए थे। बात दें कि भारत ने अपने शुरूआती मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 36-20 से मात देकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






