Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, March 25, 2025 4:57:15 AM

वीडियो देखें

FIFA 2018: ग्रुप-H के कुछ ऐसे बदले समीकरण कोलंबिया ने 3-0 से जीता मैच

FIFA 2018: ग्रुप-H के कुछ ऐसे बदले समीकरण कोलंबिया ने 3-0 से जीता मैच

(रिपोर्ट रूद्र आदित्य ठाकुर )FIFA 2018: कोलंबिया ने 3-0 से जीता मैच, ग्रुप-H के कुछ ऐसे बदले समीकरण
अपने मिडफील्डर कार्लोस सांचेज को मिली हत्या की धमकी और जांच के बाद दबाव में आई कोलंबिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप एच के मुकाबले में पोलैंड को रविवार को 3-0 से हराया। इस जीत के साथ कोलंबिया का नॉकआउट में पहुंचने का रास्ता कुछ आसान हो गया है। ग्रुप-एच की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही कोलंबिया को विश्वकप के ओपनिंग मैच में ही एशियाई टीम जापान के हाथों 1-2 से चौंकाने वाली हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद टीम दबाव में आ गई थी और उसके खिलाड़ी सांचेज को हत्या की धमकी ने उसे और भी परेशानी में डाल दिया था। लेकिन ऐसी दबाव भरी परिस्थितियों में कोलम्बिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और दो मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली, जबकि पोलैंड की टीम लगातार दूसरी हार झेलकर विश्व कप से बाहर हो गई। पोलैंड को उसके ओपनिंग मैच में सेनेगल से 1-2 से हार मिली थी। जापान और सेनेगल फिलहाल टॉप पर
कोलंबिया अब तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जापान और सेनेगल चार -चार अंकों के साथ ग्रुप में टॉप पर हैं। 28 जून को जापान और पोलैंड और कोलंबिया और सेनेगल का मुकाबला होना है, जिसके बाद इस ग्रुप से नॉकऑउट में जाने वाली दो टीमों की तस्वीर साफ़ हो पाएगी। कोलंबिया अगर अपने आखिरी मैच में सेनेगल को हरा देता है तो वो दूसरे दौर में चला जाएगा। कोलंबिया ने पोलैंड के खिलाफ मुकाबले में पहले हाफ में एक और दूसरे हाफ में पांच मिनट के अंतराल में दो गोल दागकर पोलैंड की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। येरी मीना ने 40वें मिनट में कोलंबिया को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में राडामेल फालको ने 70वें मिनट में इस बढ़त को 2-0 पहुंचा दिया जबकि जुआन कुआड्राडो ने 75 वें मिनट में विजेता टीम का तीसरा गोल कर दिया। दिलचस्प हो गया है ग्रुप-एच का समीकरण
मीना और फालको ने विश्व कप के अपने पहले गोल किए। ब्राजील के 2014 विश्वकप में गोल्डन बूट विजेता रहे जेम्स रोड्रिग्ज ने अपनी चमक दिखाते हुए टीम के दो गोलों में मदद की और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।  कोलंबिया की इस जीत ने ग्रुप-एच को अब बेहद दिलचस्प बना दिया है और तीन टीमों के पास आगे जाने का मौका है।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *