(रिपोर्ट -रूद्र आदित्य ठाकुर) 2019 में खेले जाने वाले ICC के वनडे वर्ल्ड कप का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। 30 मई से 14 जुलाई तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 बड़ी टीमें हिस्सा ले रही है। 35 साल बाद बाहर
वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मुकाबला में शानदार प्रदर्शन करने के कारण अफगानिस्तान को पहली बार वनडे विश्वकप में जगह मिली है, जबकि 35 साल बाद पहली बार जिंबाब्वे की टीम 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। ये 10 टीमें लेंगी वर्ल्ड कप में हिस्सा
1. भारत
2. ऑस्ट्रेलिया
3. इंग्लैंड
4. न्यूजीलैंड
5. श्रीलंका
6. दक्षिण अफ्रीका
7. पाकिस्तान
8. वेस्टइंडीज
9. अफगानिस्तान
10. बांग्लादेश
वर्ल्ड कप 2019 का कार्यक्रम
वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। 9 जुलाई को पहला सेमीफाइनल, 11 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल जबकि 14 जुलाई को वर्ल्ड कप 2019 का ‘फाइनल’ मुकाबला होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






