Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 29, 2025 9:39:03 PM

वीडियो देखें

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल खिताब किया अपने नाम जीता 20 करोड़, अलग-अलग वर्गों में प्राइजमनी की हुई बरसात

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल खिताब किया अपने नाम जीता 20 करोड़, अलग-अलग वर्गों में प्राइजमनी की हुई बरसात

आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स टीम 7 साल बाद फिर चैंपियन बनी. आईपीएल के 11वें सीजन का खिताब उसने अपने नाम किया. दो साल का निलंबन झेलने के बाद लौटी चेन्नई ने एक बार फिर खिताब जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की. चेन्नई ने इससे पहले 2010 और 2011 में खिताबी जीत हासिल की थी.फाइनल में धोनी के धुरंधरों ने दिखाया कि क्यों उनकी टीम आईपीएल इतिहास की सफलतम टीमों में से एक है. इस खिताब के साथ ही चेन्नई ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है, जिसने भी तीन आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं.आईपीएल के 11वें सीजन के फाइनल के बाद इनामों की बारिश हुई. चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि हासिल हुई. फाइनल में हारी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 12.5 करोड़ रुपये इनाम का हकदार बनी. इसके अलावा अलगे-अलग वर्गों में प्राइजमनी की बरसात हुई.1. चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मिला 20 करोड़ रुपए का चेक.2. रनर्स-अप सनराइजर्स हैदराबाद को मिले 12.5 करोड़ रुपए.3. ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) विजेता को 10 लाख रुपए.4. पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) विजेता को 10 लाख रुपए.2018 : टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट-
1. केन विलियमसन (हैदराबाद): 17 मैच, 735 रन, 84 बेस्ट, 52.50 एवरेज (ऑरेंज कैप)
2. ऋषभ पंत (दिल्ली): 14 मैच, 684 रन, 128* बेस्ट, 52.61 एवरेज
3. लोकेश राहुल (पंजाब) : 14 मैच, 659 रन, 95* बेस्ट, 54.91 एवरेज
4. अंबति रायडू (चेन्नई) : 16 मैच, 603 रन, 100* बेस्ट, 43.07 एवरेज
5. शेन वॉटसन (चेन्नई) : 15 मैच, 555 रन, 117* बेस्ट, 39.64 एवरेज
2018 : टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट-
1. एंड्रयू टाय (पंजाब) 14 मैच 24 विकेट (पर्पल कैप)
2. राशिद खान (हैदराबाद) 17 मैच 21 विकेट
3. सिद्धार्थ कॉल (हैदराबाद) 17 मैच 21 विकेट
4. उमेश यादव (बेंगलुरु) 14 मैच 20 विकेट
5. हार्दिक पंड्या (मुंबई) 13 मैच 18 विकेट
2008-2018 : चैंपियंस की लिस्ट
2008 : राजस्थान रॉयल्स (चेन्नई को 3 विकेट से हराया)
2009 : डेक्कन चार्जर्स (बेंगलुरु को 6 रनों से हराया)
2010 : चेन्नई सुपर किंग्स (मुंबई को 22 रनों से हराया)
2011 : चेन्नई सुपर किंग्स (बेंगलुरु को 58 रनों से हराया)
2012 : कोलकाता नाइट राइडर्स (चेन्नई को 5 विकेट से हराया)
2013 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 23 रनों से हराया)
2014 : कोलकाता नाइट राइडर्स (पंजाब को 3 विकेट से हराया)
2015 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 41 रनों से हराया)
2016 : सनराइजर्स हैदराबाद (बेंगलुरु को 8 रनों से हराया)
2017 : मुंबई इंडियंस ( राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया)
2018 : चेन्नई सुपर किंग्स (सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया)
आईपीएल में ऑरेंज कैप पानेवालों की लिस्ट
1. 2008 : शॉन मार्श (किंग्स इलेवन पंजाब) 11 मैच 616 रन
2. 2009 : मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स) 12 मैच 572 रन
3. 2010 : सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस) 15 मैच 618 रन
4. 2011 : क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 12 मैच 608 रन
5. 2012 : क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 15 मैच 733 रन
6. 2013 : माइक हसी (चेन्नई सुपर किंग्स) 16 मैच 733 रन
7. 2014 : रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइट राइडर्स) 16 मैच 660 रन
8. 2015 : डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 14 मैच 562 रन
9. 2016 : विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 16 मैच 973 रन
10. 2017 : डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 14 मैच 641 रन
11. 2018 : केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) 17 मैच 735 रन

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *