Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 27, 2025 5:13:29 PM

वीडियो देखें

वेटलिफ्टिंग में वेंकट राहुल ने दिलाया भारत को चौथा गोल्ड

वेटलिफ्टिंग में वेंकट राहुल ने दिलाया भारत को चौथा गोल्ड

भारोत्तोलक आर वेंकट राहुल (85 किग्रा) ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया. वेंकट ने करारा स्पोर्ट्स एरीना-1 में आयोजित इस स्पर्धा में स्नैच और क्लीन एंड जर्क में कुल 338 किलोग्राम का भार उठाकर सोना अपने नाम किया. इस स्पर्धा में सामोआ के डॉन ओपेलोगे को रजत पदक हासिल हुआ. उन्होंने कुल 331 किलो का भार उठाया. मलेशिया के मोहम्मद फाजरुल अजेरी मोहदाद को कांस्य पदक हासिल हुआ. मोहम्मद ने कुल 328 किलोग्राम का भार उठाया.इससे पहले शनिवार को गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के तीसरे दिन वेटलिफ्टर सतीश शिवालिंगम ने पुरुषों की 77 किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था. सतीश ने स्नैच में 144 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया, तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 173 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया. कुल मिलाकर उनका स्कोर 317 रहा. उन्हें क्लीन एंड जर्क में तीसरे प्रयास की जरूरत नहीं पड़ी. इसके साथ ही भारत के 4 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 6 मेडल हो गए हैं. भारत ने यह सभी मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं. भारत पदक तालिका में चौथे नंबर पर है.बीच में सतीश शिवालिंगम
मुक्केबाजी : सरिता क्वार्टर फाइनल में
भारत की वरिष्ठ महिला मुक्केबाज सरिता देवा ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को 60 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सरिता ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए मुकाबले में बारबाडोस की किम्बरले गिट्टनस को 5-0 से मात दी.बॉक्सर मनोज कुमार और हसमुद्दीन क्वार्टर फाइनल में
गोल्ड गोस्ट में भारतीय मुक्केबाजों का जलवा जा रही है. भारत के हसमुद्दीन मोहम्मद ने वनातू के बो वारावारा को एक तरफा मुकाबले में शिकस्त दी. हसमुद्दीन ने यह मुकाबला 5-0 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इसके अलावा 69 किलोभार वर्ग में भारत स्टार मुक्केबाज मनोज कुमार भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने तंजानिया के कासिम एममुंडविके को 5-0 से शिकस्त दी.बैडमिंटन: भारत मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में
भारत ने बैडमिंटन की मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. कैरारा स्पोटर्स ऐरना में खेले गए मैच में भारत ने मॉरिशस को 3-0 से मात दी. पहला मैच पुरुष युगल का था जिसमें सात्विक रंकीरेड्डी और चिराग सेट्टी की जोड़ी ने अतिश लुबाह और क्रिस्टोफर ज्यां पॉल की जोड़ी को 21-12, 21-3 से मात दी. इसके बाद महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने ऑरेली एलिशा एलेट और निक्की चान लाम की जोड़ी को 21-8, 21-7 से मात देकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. तीसरा मैच पुरुष एकल वर्ग में था जिसमें किदांबी श्रीकांत ने जूलियन पॉल को 21-12, 21-14 से मात देकर अपनी टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी. इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना रविवार को सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया से होगा.टेबल टेनिस : भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को मलेशिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से मात दी. भारत की तरफ से अचंता शरत कमल और हरमीत देसाई ने एकल मुकाबलों में जीत हासिल की तो वहीं देसाई और साथियान ने युगल मुकाबला जीता. पहला मैच खेलने उतरे देसाई ने ची फेंग को 11-4, 12-10, 11-6 से मात दी. अंचता ने मुहाम्मद अशरफ हक को 33 मिनट में 11-7, 11-8, 11-6 से मात दी. देसाई और साथियान की जोड़ी ने जावेन चूंग और ची फेंग की जोड़ी को 11-7, 11-6 से शिकस्त दे भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया.महिला टेबल टेनिस टीम सेमीफाइनल में
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने मलेशिया को 3-0 से शिकस्त दी. क्वार्टर फाइनल के पहले मुकाबले में मनिका बत्रा ने अपना मुकाबला 11-0.11-7,11-7 से जीता और 1-0 की लीड ली. इसके बाद मधुरिका पाटकर ने केन लिन को 7-11.11-9,11-9,11-3 से हरा कर 2-0 की लीड ली. फिर तीसरे डबल्स मुकाबले में मोमा दास और मधुरिका की जोड़ी ने एइ जिन ती और यिंग हो की जोड़ी को 11-8, 10-12, 11-8, 11-7 से शिकस्त दे भारत का स्कोर 3-0 कर दिया.तैराकी: सजन और नटराज बाहर
भारत के पुरुष तैराक श्रीहरि नटराज यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में तीसरे दिन शनिवार को पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से केवल 50 मिनी सेकेंड से चूक गए. इस स्पर्धा के सेमीफाइनल-2 में नटराज को पांचवां स्थान हासिल हुआ.वहीं सजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में पदक हासिल करने से चूक गए. ऑप्टस एक्वेटिक सेंटर में आयोजित इस स्पर्धा में सजन अंतिम आठवें स्थान पर रहे. साजन ने इस स्पर्धा के हीट-2 में अच्छा प्रदर्शन कर शीर्ष-8 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई और फाइनल में प्रवेश किया था.वेटलिफ्टिंग
महिलाओं की 63 किग्रा कैटेगरी में भारत की वंदना गुप्ता कुल 180 किग्रा वजन उठाकर पांचवे स्थान पर रही. वदंना में स्नैच में 80 और क्लीन एंड जर्क में 100 किग्रा वजन उठाया. स्नैच में शुरुआती दो प्रयासों में विफल रहने के बाद उनसे क्लीन एंड जर्क में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन पहला प्रयास सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद वह दूसरे और तीसरे प्रयास में चूक गई. वेटलिफ्टिंग इवेंट में भारत ने अबतक पांच पदक मिले हैं.आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स
वीमन इंडिविजुअल ऑल राउंड फाइनल में भारत की अरुणा रेड्डी कुल 44.400 अंको के साथ 14वें पर और प्रणति दास कुल 43.900 अंकों के साथ 16वें स्थान पर रहीं.बास्केटबॉल : भारतीय महिला और पुरुष टीम हारी
मलेशिया की महिला बास्केटबॉल टीम ने भारत की महिला बॉस्केटबॉल टीम को 85-72 से हराया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंतिम क्वार्टर में भारत की टीम दबाव नहीं झेल पाई. वहीं दूसरी तरफ पुरुष बॉस्केटबॉल मुकाबले में भी भारत का हार का सामना करना पड़ा. भारत को इंग्लैंड ने 100-54 से मात दी.साइक्लिंग: महिला- पुरुषों को मिली हार
साइक्लिंग की प्वाइंट रेस स्पर्धा के फाइनल में भारत की मोनोरमा देवी और सोनाली मायांगलामबम हार गईं. भारतीय चालकों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. दोनों खिलाड़ी अंतिम दो पायादान पर रहीं. मोनोरमा देवी रेस को समाप्त नहीं कर पाई, जबकि सोनाली मायांगलामबम किन्हीं कारणों से रेस शुरू ही नहीं कर पाई. भारत के पुरुष साइकिल चालक मंजीत सिंह 15 किलोमीटर स्क्रैच रेस स्पर्धा के क्वालिफाइंग दौर में निराश हाथ लगी है. इस स्पर्धा के हीट-2 में मंजीत स्वर्ण पदक की दावेदारी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए और बाहर हो गए.स्क्वैश: दीपिका ने वॉकओवर दिया
स्टार स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने क्लासिक प्लेट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में अपनी विपक्षी कनाडा की समांथा कोर्नेट को वॉकओवर दे दिया. दीपिका ने अपने प्रतिद्वंद्वी को वॉकओवर क्यों दिया इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *