टीम इंडिया में वापसी की कवायद में लगे क्रिकेटर यूसुफ पठान पिछले साल हुए डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. इसी कारण बीसीसीआई ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को उन्हें टीम में शामिल नहीं करने का फरमान जारी किया है.पिछले साल हुए थे ड्रग टेस्ट में फेल
2011 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके यूसूफ पठान को अनजाने में हुई एक भूल के चलते पांच महीने क्रिकेट से दूर रहे. बीसीसीआई ने मंगलवार को आधिकारिक खुलासा किया कि टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूसूफ पठान पिछले साल अक्टूबर में एक प्रतिबंधित ड्रग्स के सेवन के दोषी पाये गए थे.जिसके चलते बोर्ड ने उन पर तुरंत प्रभाव से क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी थी. हालांकि पठान की दलील है कि उन्होंने अनजाने में एक कफ सिरप पी, जिसमें वो ड्रग थी. उसकी मंशा कतई इसके जरिए अपने खेल को बेहतर करने की नहीं थी.बीसीसीआई ने दलील मानी
बीसीसीआई पठान की दलील पर सहमत हो गई. इसलिए एक और नियम का हवाला देते हुए पठान का बैन 27 अक्टूबर की बजाए 15 अगस्त से शुरू माना गया. इसलिए अब पठान 15 जनवरी से घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं और उनका पांच महीने का बैन लगभग ख़त्म हो चुका है.इस दवा की वजह से लगा बैन
यूसुफ पठान को ब्रोजिट नाम की दवा के सेवन करने का दोषी पाया गया है जो प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में शामिल है. दरअसल, अस्वस्थ होने के कारण यूसुफ ने ये कफ सीरप पी थी. यही उनके डोप टेस्ट में फेल होने कारण बन गई. उन्होंने दवा लेने से पहले बड़ौदा टीम के डॉक्टर से सलाह भी नहीं ली.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






