बहराइच : प्रशासन दीपावली पर्व को लेकर कमरकस कर तैयारियां करने के साथ अस्थाई रूप से लगने वाली पटाकों की दुकानों पर शासन ने गाइड लाइन जारी कर दी थी लेकिन अस्थाई दुकान लगने के स्थल शिवालय बाग के बाहरी प्रांगण नानपारा में नियमों व शर्तों को दरकिनार कर दिया जबकि चौकी, कोतवाली व तहसील से अधिक दूरी न होने के बावजूद प्रशासन के नाक के नीचे लगने वाली पटाखे की दुकानो पर उल्लंघन हो रहा है यहां तक की दुकानें लगने में उल्लंघन है लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है दुकान क्षेत्र में न तो पानी की समुचित व्यवस्था है औऱ न ही उचित दूरी, पंडालो को शामियाना से दुकानें सजाया गया हैं दुकानों पर आपातकाल स्थित से निपटने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नही है यदि प्रशासन द्वारा जारी की दुकान सम्बन्धी प्रमुख गाइड लाइनों को देखा जाए तो दुकानों को लोहे के एंगल से बनाया जाना चाहिए व टिन सेड बना होना चाहिए और दो दुकानो की बीच की दूरी कम से कम 3 मीटर की होनी चाहिए, ऐसे ही तमाम गाइडलाइन का उलंघन करते हुए खोली गयी दुकाने है इन सब के बावजूद प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






