बहराइच 11 नवम्बर। गोरखपुर- फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किये गये है।
गोरखपुर- फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2020 में कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी जबकि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व जिला प्रशिक्षण अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यातायात व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट होंगे जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, ए.आर.टी.ओ. प्रशासन व प्रर्वतन तथा जिला पूर्ति अधिकारी सहायक प्र.अधि. की भूमिका का निर्वहन करेंगे। लेखन सामग्री एवं प्रपत्रों की छपाई के प्रभारी उप निदेशक कृषि होंगे जबकि जिला कृषि अधिकारी को सहायक प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। निर्वाचन यात्रा भत्ता के प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी होंगे जबकि सहायक कोषाधिकारी को सहायक प्रभा.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। प्रेक्षक व्यवस्था के लिए सहायक महानिरीक्षक निबंधन को प्रभारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी को सहायक प्रभा.अधि. नामित किया गया है। मतपत्र व्यवस्था के प्रभारी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी होंगे जबकि ए.आर. को-आपरेटिव को सहायक प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
ईधन व्यवस्था के प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी होंगे जबकि समस्त पूर्ति निरीक्षक सहायक प्र.अधि. की भूमिका का निर्वहन करेंगे। वीडियोग्राफी एवं वेबकास्टिंग व्यवस्था के परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रभारी अधिकारी होंगे जबकि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, मण्डल अभियन्ता दूर संचार, जेटीओ दूरसंचार तथा ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को सहायक प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। एम.सी.सी.(आदर्श आचार संहिता)/एम.सी.एम.सी. व्यवस्था के प्रभारी मुख्य राजस्व अधिकारी होंगे जबकि समस्त उप जिलाधिकारी व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा अपर जिला सूचना अधिकारी को सहायक प्र.अधि. नियुक्त किया गया है।
निर्वाचन प्लान के प्रभारी अधिकारी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी होंगे जबकि अपर सांख्यकीय अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह को सहायक प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौपी गयी है। कानून व्यवस्था, सिक्योरिटी प्लान व फोर्स डिप्लायमेन्ट के प्रभारी पुलिस अधीक्षक होंगे जबकि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सहायक प्र. अधि. नामित किया गया है। कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा होंगे जबकि जिला समन्वय स्वच्छ भारत मिशन अभिषेक आनन्द सिंह व पंकज शर्मा को सहायक प्र. अधि. का दायित्व सौपा गया है। कोविड-19 प्रबन्धन के प्रभारी अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश कुमार होंगे जबकि मतदान केन्द्र वाले समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी को सहायक प्र. अधि. नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






