मानसिक रूप से परेशान युवती ने नहर में लगाई छलांग उत्तर प्रदेश / नानपारा / बहराइच | 4 years ago | 786 views No video URL in the shortcode बहराइच थाना सुजौली क्षेत्र के रमपुरवा गांव में मानसिक रूप से परेशान युवती ने नहर में कूद कर जान दे दी है,हालांकि युवती के नहर में कूदने के बाद से उसका कुछ भी पता नही लग पाया है।पुलिस की टीम और स्थानीय ग्रामीण युवती की खोज पानी मे कर रहे है। थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के मजरा मुखिया फार्म गांव निवासी हिरनी 19 वर्ष पुत्री राजकुमार पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी।युवती रोज़ना सुबह घर से कुछ दूरी पर सरयू नहर के किनारे नेवला पुर नामक स्थान पर नेवला बाबा की मजार पर अपने स्वस्थ होने की दुआ करने परिवारीजनों के साथ जाती थी।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने बताया कि युवती पिछले करीब छह महीनों से मानसिक रूप से काफी परेशान थी इस बीच गुरुवार की सुबह करीब चार बजे युवती रोज़ना की तरह अपने पिता के साथ नेवला पुर स्थान के लिए निकली थी।सरयू नहर के 11और 12 नम्बर पुल के बीच नेवला पुर स्थान के निकट अचानक युवती ने नहर में छलांग लंगा दिया उसके पीछे पिता ने शोर मचाते हुए बेटी को बचाने के प्रयास में दौड़ा लेकिन तबतक युवती पानी में डूब चुकी थी। पिता की गुहार पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए सभी युवती की खोज नहर मे करने लगे।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार व समाजसेवी पंजाब सिंह ने सूचना पुलिस को दी । मौके पर प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सरोज भी दलबल के साथ पहुच गए,विनय कुमार सरोज ने बताया कि गोताखोरों की टीम युवती की तलाश कर रही है लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण युवती का कुछ भी पता नही चल पा रहा है । जबकि युवती को पानी में छलांग लगाए हुए दस घंटे से ज्यादा बीत चुका है ।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरिजा बैराज के प्रभारी से गेट को बंद करने के लिए कहा गया है गेट बंद होने के बाद पानी का भाव कम होगा जिसके बाद युवती की तलाश आसानी से हो सकेगी । वहीं इस घटना से गांव में अफरा तफरी का माहौल है । नहर के किनारे स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा रही। Complaint खबर रिपोर्ट करें × आपका नाम ईमेल खबर रिपोर्ट करने का कारण Δ