Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, April 30, 2025 2:47:28 AM

वीडियो देखें

पंचायत भवन भैसाही में हुआ हेल्दी बेबी शो का आयोजन

पंचायत भवन भैसाही में हुआ हेल्दी बेबी शो का आयोजन

|
रिसिया, बहराइच : आज दिनांक 06.08.2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसिया के अंतर्गत ग्राम भैसाही मैं विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आगा खान व फाउंडेशन बर्नार्ड वैन लीर फाउंडेशन के सहयोग से हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान शिव कुमार वर्मा जी ने दीप प्रज्वलित करके किया और कहा कि संस्था का काम सराहनीय है इन जैसे प्रयासों से स्तनपान की भ्रांतियां समाज से दूर होगी और लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ेगी |
कार्यक्रम के दौरान आगा खान फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक इरफान अली ने बताया की स्तनपान एक जरुरी प्रक्रिया है,, माँ के शरीर में रहते हुए बच्चे को हर तरह का पोषक पदार्थ मिलता रहता है, शरीर के भीतर वह एक अलग वातावरण में रहता है ऐसे में शरीर से बाहर आने के बाद उसे इन्फेक्शन होने का खतरा होता है। माँ का दूध शिशुओं आप के लिए एक सम्पूर्ण आहार होता है। इसमें मौजूद एंटीबॉडीज शिशुओं को होने वाली बीमारियों से बचाते हैं। छ: महीने तक शिशुओं को केवल माँ का दूध ही देना चाहिए। शिशु के जरुरी प्रोटीन, कार्बोहाईड्रेट, पानी ये सारे पदार्थ उसे माँ के दूध में ही मिल जाते है, कई प्रकार के इंफेक्शन से भी बचाव करता है ।

सहायक परियोजना अधिकारी विष्णु शुक्ला जी ने बताया कि स्तनपान कराने से मां बच्चे की मुस्कान बनी रहती है और बच्चा भी स्वस्थ रहता है
इस अवसर पर बीसीपीएम श्री वीरेंद्र जी ने कहा की स्तनपान के दौरान माताएं बच्चे के साथ कुछ बातचीत करते रहे स्तनपान कराते समय वे उसकी आंखों में देखें, मुस्कुराए, ताकि बच्चे का मस्तिक विकास अच्छे से हो |
और फिर इसी बीच में दो साल तक के स्वस्थ बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वस्थ बच्चे के चयन के लिए उनके वजन व लम्बाई की माप, उम्र के अनुसार सभी टीका लगा कि नही,छः माह से छोटे बच्चे को केवल स्तनपान और छह माह पूर्ण कर चुके बच्चे को स्तनपान के साथ उपरी आहार दिया जा रहा है कि नहीं, बच्चे का जन्म किसी स्वस्थ संस्था में हुआ है कि नहीं आदि कई पैमानों पर जांच की गई । बाद में चार बच्चों का चयन किया गया। इन बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य सुपरवाइजर उमेश यादव जी बीसीपीएम नरेंद्र वर्मा जी, यूनिसेफ से संतोष जयसवाल जी, यूपीटीएसयू से ओमप्रकाश मौर्य जी, आशा संगिनी सुनीता यादव, आगा खान फाउंडेशन प्रतीक्षा सिंह का सहयोग रहा |

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *