रिपोर्ट : वसीम अहमद
रुपईडीहा बहराइच। ब्लाक नवाबगंज होमगार्ड एसोसिएशन के तत्वाधान में होमगार्डो ने रुपईडीहा के एक तथाकथित तस्कर द्वारा अपने साथी की पिटाई करने व वर्दी फाड़ देने के संबंध में थाना रुपईडीहा प्रांगण में सोमवार को दोपहर दो बजे रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी के खिलाफ नारे बाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद व थाना इंचार्ज मुर्दाबाद, थाना प्रभारी की तानाशाही नहीं चलेगी आदि के नारे लगाए।
धरना प्रदर्शन के संबंध में जब स्थानीय पत्रकारों ने होमगार्ड कमांडर ब्लाक नवाबगंज राजकुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पिछले 17 सितंबर को रुपईडीहा के एक तस्कर सोनू शाहू जिसको रुपईडीहा थाने का संरक्षण प्राप्त है वह रात्रि 11 बजे रुपईडीहा कस्बे में घूम रहा था तभी डियूटी पर तैनात हमारे होमगार्ड जवान ने उसको टोका की इतनी रात को कहा घूम रहे हो अपने घर जाओ इस बात से तस्कर खफा हो गया और होमगार्ड को गाली देते हुए मारने की धमकी देने लगा इसकी सूचना थाने को दी गई तत्पश्चात जब थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो वह अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। बाइक को थाने लाकर सीज कर दिया गया।
इस बात से नाराज उस तस्कर ने 2 नवंबर को अपने तीन साथियों के साथ डियूटी पर अकेले गस्त कर रहे हमारे होमगार्ड जवान नंदराम यादव को अचानक लात घूसों से मारने लगा और उसकी वर्दी फाड़ दी उक्त होमगार्ड के शोर मचाने पर वह लोग वहां से फरार हो गए और थाने पहुंचकर उल्टा हमारे होमगार्ड के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया और थाना अध्यक्ष महोदय ने हमारे होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया जब कि हमारे होमगार्ड के प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नही की गयी है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक बहराइच, जिला होमगार्ड कमांडर बहराइच, क्षेत्राधिकारी नानपारा, एलआईयू प्रभारी बहराइच को प्राथना पत्र भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह तस्कर बहुत शातिर है। बड़े पैमाने पर तस्करी के साथ तमाम अवैध कार्य भी करता है। इसको थाने का पूरा संरक्षण प्राप्त है। थाने के एक सिपाही का ये बहुत मुँह लगा है। तभी हमारे जैसे पुलिस के सहयोगी व समाज के रक्षक के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। परंतु उस तस्कर के ऊपर मुकदमा पंजीकृत नही किया गया। हम लोगो ने इस घटना की जानकारी जिला कमांडेंट को भी दे दी है हमारे एसोसिएसन की पुलिस अधिक्षक महोदया से मांग है है कि उक्त विषय सही जांच कर उक्त तस्कर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। जिसने हमारी शान हमारी खाकी वर्दी को फाड़ने और हमारे होमगार्ड को मारने का काम किया है। जिससे समाज मे सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो और कानून का राज स्थापित हो इस प्रदर्शन में होमगार्ड एसोसिएशन के ब्लाक नवाबगंज अध्यक्ष अमरेंद्र तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष सतेंद्र मोहम श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हीरा लाल भास्कर, जिला महामंत्री शोभाराम चौरसिया,ब्रह्मानन्द वर्मा अजीत सिंह, प्रवेश कुमार,शरीफ अहमद सहित दर्जनो पदाधिकारी व होमगार्ड शामिल थे।
इस सम्बंध में जब रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोनू का रुपईडीहा कस्बे में मेडिकल स्टोर है। वह होमगार्ड मेडिकल स्टोर का कुछ पैसा बाकी था। पैसा मांगने को लेकर होमगार्ड से कहा सुनी हो गई तो होमगार्ड ने सोनू को मारा जिससे सोनू को चोटें आ गई वह भागकर थाने आया। उसके प्रार्थना पत्र पर एनसीआर दर्ज कर मेडिकल के लिए भेज दिया गया था। अब होमगार्ड एसोसिएशन हम पर दबाव बनाना चाहता है। लेकिन हम किसी के दबाव में नही आने वाले कानून सबके लिए बराबर है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






