रुपईडीहा बहराइच। नेपाल में नया वर्ष 2079 प्रारंभ हो गया। जिला बांके के नेपालगंज में नेपाली नव वर्ष पूरे क्षेत्र में एक-दूसरे को बधाई व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बांके जिला में हजारों लोगों ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद बृहस्पतिवार को नए साल को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीतमय कार्यक्रमों के साथ मनाया। नेपालगंज में पारंपरिक पोशाक पहने लोगों ने नेपाली वर्ष 2079 का पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। युवाओं के नए साल के सेलिब्रेशन के लिए होटलों में रंगारंग कार्यक्रम के लिए व्यवस्थाएं की गई। नेपाली नववर्ष 2079 का स्वागत नेपालगंज के बागेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ किया। नये साल के उपलक्ष्य में परिवारों ने समृद्धि और सौभाग्य के लिए प्रार्थना की। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण पिछले साल नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इससे एक साल पहले लॉकडाउन के कारण यह उत्सव नहीं मनाया जा सका था। इस वर्ष नव वर्ष पर काफी धूम रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






