बहराइच : नेपालगंज में आज उस समय खुशी की लहर लहर दौड़ गई। जब लोगों को पता चला कि कोरोना से संक्रमित 21 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड से सम्मान पुष्पगुच्छ सहित विदाई दी गई। इन सभी लोगों को स्वास्थ विभाग की टीम ने जनप्रतिनिधियों तथा पत्रकारों की सामने दो एम्बुलेंस के जरिए इनके घरों की ओर रवाना किया।
इस अवसर पर सभी के चेहरे खिले हुए थे। एक-एक करके जब यह एंबुलेंस में सवार हो रहे थे। उस समय वहां मौजूद तमाम लोगों ने इनकी ठीक होने की खुशी में तालियों से उनका स्वागत किया। बताते चलें के सभी जोलाहनपुरवा के निवासी हैं। जहां सबसे पहले एक 60 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण मिला था। और इनके संपर्क में आए 21 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। आज उन सभी को सुशील कोइराला कैंसर हॉस्पिटल से सम्मान विदा कर दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






