गोंडा :में पनवेल एक्सप्रेस से मुम्बई से चले दंपति गोण्डा आते आते अजीबोगरीब दुर्घटना के शिकार हो गए। हुआ यूं कि दम्पति ट्रेन से गोण्डा आ रहे थे। दोनों एसी कोच बी-वन सीट संख्या 61 व 62 पर सवार थे। पीड़ित पति के मुताबिक सोमवार रात में दोनों ने कानपुर में चाय पी। चाय पीने के बाद दोनों गहरी नींद में सो गए। पीड़ित पति ने जीआरपी पुलिस को बताया कि यहां ट्रेन पहुंची। पति के मुताबिक घरवालों को कोच संख्या पहले से बता रखी थी जब परिजन एसी कोच में पहुंचे उनको अकेला पाया तो चौंके। जगाने पर जागे तो उनके साथ आ रही पत्नी और कुछ सामान गायब मिला। इसके बाद जीआरपी को सूचना दी। घटना के बाद खरगूपुर से गोण्डा स्टेशन उन्हें लेने आए परिजन सकते में हैं।
मामले में खरगूपुर निवासी शादाब पुत्र सहभान अली ने जीआरपी में अपनी पत्नी खुशबू बानो की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जीआरपी प्रभारी रमेश कुमार यादव ने बताया कि चूंकि जहरखुरानी और गुमशुदगी की यह घटना कानपुर स्टेशन और आसपास की बताई जा रही है इसलिए केस कानपुर जीआरपी को ट्रांसफर किया जा रहा है। जल्द ही महिला की लोकेशन ट्रेस कर ली जाएगी। प्रभारी ने बताया कि पति से पत्नी के मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी हासिल कर कानपुर जीआरपी को सूचित कर दिया गया है। यहां की टीम भी पता लगाने में लगी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






