सिद्धार्थ नगर। इटवा में हुआ पौध रोपण एक वृक्ष सौ पुत्र समान वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ आज दिनांक 10/08/2019/ को तहसीलदार इटवा श्री राजेश अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत मझौवा की सरकारी खालो भूमि पर यूके लिप्ट्स के वृक्षा रोपण अपनी राजस्व टीम के द्वारा किया गया मौके पर ग्राम प्रधान श्री संजय सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल अवधेश प्रताप व लेखपाल इन्दर पाल लेखपाल परमेश्वर व पुलीस चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






