बहराइच 30 मई। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सेनानी भवन में पत्रकारिता की दशा एवं दिशा विषय पर आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों सहित कवियों ने भी सहभागिता की। कवियों ने अपनी रचना के माध्यम से वर्तमान समय की पत्रकारिता पर अपने विचार व्यक्त किये, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आपवा के प्रदेश अध्यक्ष अतुल चंद्र अवस्थी ‘‘अतुल‘‘ ने कहा कि पत्रकारों की दुर्दशा के जिम्मेदार पत्रकार स्वयं है इस बात बार मंथन कर हमें सही राह पर चलना होगा। उन्होंने अपनी रचना ‘‘आकार दे समाज को वो कलमकार है, साकार करे ख्वाब को वो कलमकार है, चारण के गीत गाते हैं वो भान्ट ही होगे, अश्को के बांध जो बने वो कलमकार है’’ के माध्यम से पत्रकारिता की दशा एवं दिशा पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं आपवा के प्रदेश सलाहकार अलीमुल हक, आपवा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी संजय अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत मिश्रा, अब्दुल अजीज, अजीम मिर्जा, कवि एवं पत्रकार डॉ. दिनेश त्रिपाठी शम्स, जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी, गंगा प्रसाद वर्मा आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन आपवा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार शर्मा ने की। इस कार्यक्रम के दौरान तीन नए सदस्य अखिलेश वर्मा न्यूज 18 यूपी, स्वप्निल द्विवेदी व धर्मेंद्र तिवारी ने संगठन में विश्वास जताते हुए सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में संगठन के कोषाध्यक्ष विपिन सिंह, अनुराग गुप्ता, मनीष शर्मा, सतेंद्र शुक्ला, अबू सहमा, अशरफी पाठक, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, अखिलेश वर्मा, अमर नाथ त्रिवेदी, संतोष कुमार मिश्रा, दया शंकर शुक्ला, हिमांशु मोहन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






