बहराइच। आज थाना को0 नानपारा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन के चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बह्द ग्राम भदवारा से अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार कर मौके पर ही तीन अभियुक्त 1.बाबादीन पुत्र मुमताज निवासी ग्राम भदवारा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच 2. सुरेश उर्फ गोबरे पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम करौंदा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच 3. सावितराम पुत्र रामदुलारे सोनकर निवासी ग्राम गुरगुट्टा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच को बरामदशुदा निर्मित असलाहे व असलहे बनाने के उपकरणों के साथ समय 04.35 बजे सुबह हिरासत पुलिस में लिया गया। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0-358/19 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का विवरण –
1- बाबादीन पुत्र मुमताज निवासी ग्राम भदवारा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच
2- सुरेश उर्फ गोबरे पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम करौंदा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच
3-साबितराम पुत्र रामदुलारे सोनकर निवासी ग्राम गुरगुट्टा थाना को0 नानपारा जनपद बहराइच
अपराधिक इतिहास-
अभियुक्त बाबादीन पुत्र मुमताज उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 346/99 धारा 363/366 भादवि पंजीकृत है।
बरामदगी का विवरण –
1- पूर्ण निर्मित 04 अदद देशी तंमचा 12 बोर 2- 1 अदद देशी बोर तमंचा 315 बोर
3- एक अदद देशी तमंचा 12 बोर अर्द्ध निर्मित 4- तीन अदद खोखा कारतुस व चार अदद जिंदा कारतुस 12 वोर
5- एक अद जिंदा कारतुस 315 वोर. एक अदद भट्ठी 6-एक अदद आरी, एक अदद आरी, एक अदद हथौड़ी
7- एक अदद रेती 8- एक अदद छेनी 9- एक लोहे की निहाई
10- 5 अदद स्प्रिंग 11- 4 अदद कटी नाल 12 बोर, एक अदद अद्धी 12 बोर
पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना को0नानपारा बहराइच।
2- उ0नि0 श्री शैलकान्त उपाध्याय थाना को0नानपारा बहराइच।
3- हे0का0 सत्यनरायन गिरी थाना को0नानपारा बहराइच।
4- क0आ0(हे0का0) मोहम्मद फैयाज फैज को0नानपारा बहराइच।
5- का0 दिनेश यादव थाना को0नानपारा बहराइच।
6- का0 प्रशान्त कुमार यादव थाना को0नानपारा बहराइच।
7- का0 जाबिर खां थाना को0नानपारा बहराइच।
8- का0 राजू निषाद थाना को0नानपारा बहराइच।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






