बहराइच। देश मे हो रहे लोक सभा चुनाव में पहले चरण के जरिये मात्र 91 सीटों पर मतदान का कार्य सम्पन्न हो चूका है। और देश में बढ़ रही सियासी सरगर्मियां तेजी से हिचकोले खाती नजर आ रही हैं। इसी क्रम में बहराइच का मतदान पांचवे चरण में 6 मई को होना निर्धारित है जिसके लिये नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और देश और प्रदेश की बदलती राजनैतिक परिवेश में सत्ताधारी भाजपा में भूचाल सा आता नजर आ रहा है। शायद यही वजह है कि उनके कुछ नेता बौखलाहट में आव बाव बकने लगे हैं। तो कुछ अपनी पार्टी के गुणों को देखकर उनसे किनारा कसने लगे हैं, नानपारा कस्बे के भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में आवाज बुलन्द करने वाले सुभम जैसवाल पुत्र अशोक जैसवाल, सोबित शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा निवासीगण जुब्लीगंज नानपारा,आबाद अहमद, राजू खान, नदीमुल हक तन्नू, तुफैल नाना, हलीम अहमद, अहद, इरफ़ान बाबा, फैज सिद्दीकी, फहीम खान, वकार उर्फ़ महताब ने भाजपा को अलबिदा कर सपा में शामिल होकर सपा मुखिया अखिलेश यादव,यासर शाह और अब्दुल मन्नान के प्रति अपनी आस्था जताई है। इस मौके पर भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल होने वाली इन सभी नवागत कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत करते हुये सपा नेता अब्दुल मन्नान ने इन्हें फूल माला पहना कर पार्टी में शामिल कराया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






