बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर तैनात रुपईडीहा पुलिस की आज एक अनूठी पहल देखने को मिली। रुपईडीहा थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र ने सामान्य निर्वाचन 2019 को सफल बनाने के लिए पुलिस ने आज श्री नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज में आज चौपाल लगा कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। वहीं पुलिस ने अपराध की रोकथाम हेतु एक अनूठा पहल अख्तियार किया। पुलिस ने चौपाल के दौरान सभी लोगों को कार्ड वितरित किया। जिसमें पुलिस विभाग से लेकर एम्बुलेंस तक के नम्बरों को दर्ज किया गया था। पुलिस ने चौपाल में मौजूद सभी लोगों को 6 मई को सर्वप्रथम मतदान करने के लिए जागरूक किया वहीं रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र ने कहा कि आप लोग मतदान के साथ साथ अपराधों व अपराधियों के बारे में भी पुलिस को सूचित करें। कस्बे के ब्यापारी नेता सुशील कुमार बंसल ने कहा कि सभी लोग मतदान अवश्य करें। हमारा एक वोट ही बहोत महत्व रखता है। वहीं ग्रामीणों ने रुपईडीहा पुलिस की इस अनूठी पहल को खूब सराहा लोगों ने कहा कि पहली बार हम लोगों को पुलिस द्वारा मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस की इस पहल से मतदान करने के लिए लोगों में जागरूकता आई है। इस मौके पर डॉक्टर सनत कुमार शर्मा,भाजपा नेता रमेश कुमार अमलानी,डॉक्टर उमाशंकर वैश्य,अरविंद अग्रवाल,भूपाल मिश्र, हाजी अब्दुल रहीम,सुरेश कसौधन,विजय मित्तल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






