बहराइच 27 दिसम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में संचालित संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के लिए बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/एसडीएम को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशों के अनुसार ऐसे बूथ जहाॅ पर अपेक्षित संख्या में फार्म प्राप्त नहीं हुए अथवा संग्रहित नही हुए वहाॅ पर बूथ लेबिल अधिकारियों एवं बूथ लेबिल एजेन्ट के मध्य समन्वय बैठकें आयोजित कराकर अधिकाधिक फार्म प्राप्त करने की कार्यवाही की जाय। पुनरीक्षण कार्य में लगे हुए सभी अधिकारियों से जिलाधिकारी ने अपेक्षा की कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर सभी अर्ह स्त्री-पुरूषों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने की कार्यवाही करते हुए यह भी सुनिश्चित करें कि जनपद में तैयार की गयी मतदाता सूची त्रुटिरहित हो। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्र व निष्पक्ष निर्वाचन के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची सबसे महत्वपूर्ण अभिलेख है। जिले की मतदाता सूची के जेण्डर रेशियो में सुधार के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि बूथवार महिलाओं का आंकलन कर लें और जिन बूथों पर महिला मतदाताओं की संख्या कम है वहाॅ पर छूटी हुई महिलाओं का नाम दर्ज कराने की कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्य के मूल्यांकन के लिए क्षेत्र का भ्रमण करें। क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बीएलओ डायरी पर हस्ताक्षर भी अवश्य करें। उन्होंने कहा कि अर्ह दिव्यांगजनों का शत-प्रतिशत नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों का विवरण प्राप्त कर तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी उप जिलाधिकारी महाविद्यालयों में जा-जा कर मतदाता साक्षरता क्लब के गठन की समीक्षा करें और जहाॅ पर क्लब का गठन नहीं हुआ है वहाॅ पर क्लब का गठन करते हुए उन्हें क्रियाशील करें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी अर्ह मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने के लिए व्यापक स्तर पर विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित करायें। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ विगत निर्वाचन के दौरान दर्ज मामलों के स्टेट्स की समीक्षा कर लें। स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन जैसे कार्यों में बाधा उत्पन्न कर सकने वाले तत्वों की पहचान इत्यादि के साथ-साथ उन्हें बाउण्ड करने की प्रभावी रणनीति तैयार कर लें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वर्नेबुल क्षेत्रों के आवागमन के रास्तों, क्षेत्र की संवेदनशीलता के साथ-साथ मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं इत्यादि का भी जायज़ा ले लें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग, नानपारा के प्रभाष कुमार प्रशिक्षु आईएएस, महसी सिद्धार्थ यादव, कैसरगंज पंकज कुमार, पयागपुर डा. संतोष उपाध्याय, मिहींपुरवा के कीर्ति प्रकाश भारती, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी के.के. कनौजिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






