बहराइच 20 दिसम्बर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने जानकारी दी है कि समस्त शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित संदेहास्पद डाटा कारणों सहित छात्र/संस्था के लाॅगिन पर प्रदर्शित कर दिया गया है। संदेहास्पद डाटा में की गई त्रुटियों को सम्बन्धित शिक्षण संस्थान/छात्र द्वारा दुरूस्त करते हुए पुनः आनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके लिए अन्तिम तिथि 22 दिसम्बर 2018 निर्धारित की गयी है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों से अपेक्षा की है कि अपने स्तर से समस्त सम्बन्धित छात्र-छात्राओं को निर्देशित कर अपनी देख-रेख में त्रुटियों को दुरूस्त कराकर शुद्ध डाटा के साथ आनलाइन आवेदन कराने में सहयोग प्रदान करें ताकि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति/शुल्क् प्रतिपूर्ति का लाभ पाने से वंचित न रहने पाये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






