Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, May 22, 2025 11:13:29 PM

वीडियो देखें

बेकाबू कार ने ऑटो और बाइक को मरी टक्कर, मदरसा शिक्षक को भी रौंदा

बेकाबू कार ने ऑटो और बाइक को मरी टक्कर, मदरसा शिक्षक को भी रौंदा

यूपी के गाजीपुर जिले डहराकलां गांव में मंगलवार की सुबह रफ्तार का कहर नजर आया। बेकाबू कार ने पहले मदरसा शिक्षक को रौंदा उसके बाद ऑटो और बाइक में भी टक्कर मारी। घटना के बाद कार चालक फरार होने की कोशिश में था लेकिन ग्रामीणों ने दबोच लिया। उसकी धुनाई करने के बाद बंधक बना लिया। मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सैदपुर-बहरियाबाद मार्ग पर शव रख कर जाम लगा दिया। उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर एक घंटा बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कोतवाली लाई। इस मामले में मृतक के भाई ने चालक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। करंडा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी अनवार हुसैन खां (41) डहराकलां स्थित मदरसा अनरूल इस्लाम हरकला में सहायक अध्यापक थे। मंगलवार की सुबह भी वह मदरसा के पास बस से उतरे। मरदसा में जाने के लिए डहराकलां चट्टी के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान करीब नौ बजे बहरियाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मारते हुए सामने खड़े ऑटो और बाइक में टक्कर मारते हुए कुछ दूर जाकर रुक गई। दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। आनन-फानन में घायल को सैदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भेजवाया। कार चालक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दी और मुआवजा की मांग को लेकर सैदपुर-बहरियाबाद मार्ग पर शव रख कर जाम लगा दिया। जाम लगते ही मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। जानकारी होते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, उपजिलाधिकारी शिशिर कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक रामकिशुन प्रसाद पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उपजिलाधिकारी ने मृत शिक्षक के परिवार को 30 हजार रुपया पारिवारिक लाभ एवं बीमा योजना के तहत पांच लाख दिलवाने का आश्वासन दिया। इस पर लोगों ने एक घंटा साढ़े दस बजे जाम समाप्त किया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कोतवाली लाई। इसमे मामले में मृतक के बड़े भाई इसरार ने कार चालक के खिलाफ नामजद तहरीर दी। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। चालक हिरासत में है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *