शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने राम मंदिर पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सभी लोग और जज भी जानते हैं कि अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है, पर सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कोताही बरत रहा है. मंदिर निर्माण हो रही देरी के लिये सुप्रीम कोर्ट दोषी है. ये मेरी समझ में नहीं आता कि कोर्ट ऐसा कैसे कर सकता है. पिछला चुनाव नरेंद्र मोदी ने विकास के नाम पर लड़ा ‘सबका साथ सबका विकास’ लेकिन जब हम राम का नाम लेते हैं तो आपलोग कहते हो राम के नाम पर वोट मांग रहे हो, और जब नाम न लो तो कहते हो राम को भूल गए. धर्मपाल सिंह नहरों की सिल्ट सफाई सम्बन्धित कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिए शाहजहांपुर पहुंचे थे.धर्मपाल सिंह ने कहा कि जो सब मे रमण करता है वो राम हैं और अयोध्या में राम का भव्य मंदिर बनेगा.इसके बाद उन्होंने हाल ही में की गई मंत्री ओम प्रकाश राजभर की बयानबाजी को गलत बताया.बता दें कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासत एक बार फिर तेज हो गई है. जहां आरएसएस के साथ साधु-संतों ने भी जल्द राम मंदिर निर्माण का आह्वान किया है. तो वहीं विहिप ने भी 25 नवंबर को अयोध्या में धर्मसभा का आयोजन कर इसे और हवा दे दी है. देशभर से वहां साधु-संतों के साथ विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी जुटने की तैयारी में हैं. इसे लेकर गोरखपुर में भी विहिप ने एक बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में अयोध्या कूच करने का मन बना लिया है.राम मंदिर मुद्दे को बीजेपी पूरी ताकत से उठा रही थी. वहीं अब संघ भी राम मंदिर मुद्दे पर खुलकर सामने आ गया है. स्वयं सेवक और बीजेपी के कार्यकर्ता 25 नवम्बर को अयोध्या के लिए कूच करेंगे. कानपुर से लगभग 50 हजार कार्यकर्ताओं के अयोध्या जाने की संभावना है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






