बहराइच 13 नवम्बर। तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त विकास खण्ड तजवापुर के ग्राम सिसई हैदर के मजरा चैनपुरवा के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा चैपाल आयोजित कर ग्राम वासियों के समक्ष केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सत्यापन किया गया। चैपाल से पूर्व जिलाधिकारी ने मजरा का भ्रमण कर इबरार का शौचालय तथा बुधराम होलीराम, तारा देवी, मंगल आदि के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण कर लाभार्थियों को यथाशीघ्र आवास पूर्ण कराने के निर्देश दिये। ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि ग्र्राम को साफ-सुथरा रखें और कहीं पर जलभराव की समस्या न आने दें। उन्हांेने ग्राम के दुकानदारों को भी सुझाव दिया कि अपने दुकान के समक्ष डस्टबीन अवश्य रखें जिससे गन्दगी इधर-उधर न फैले। चैपाल के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि ग्राम के सभी लोग शौचालय बनवाकर उसका नियमित प्रयोग करें। उन्हांेने ग्रामवासियों का आहवान करते हुए कहा कि सक्षम लोग अपने संशाधनों से शौचालय बनवायें। ग्राम के जो लोग शौचालय बनवाने के लिए सक्षम नहीं हैं ऐसे लोगों के शौचालय निर्माण हेतु सरकार द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है, इस कार्य में आप लोग भी सहयोग प्रदान करें जिससे ग्राम के सभी लोगों का शौचालय बन सके और ग्राम का वातावरण स्वच्छ व साफ-सुथरा हो सके। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण रहने से तमाम संक्रामक बीमारियों से निजात मिलेगा। खुले में शौच करने से शौच पर मक्खियां बैठती हैं जो आपके खाद्य पदार्थों को दुषित कर तमाम प्रकार की संक्रामक बीमारियों से ग्रसित कर देती हैं। उन्होंने आमजन का आहवान किया कि अपने घरों के आस-पास साफ-सुथरा रखें और अन्य लोगों को भी साफ-सफाई हेतु प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि ई-पास मशीन से खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता आयी है। शुरूआती दौर में जो भी कमियां संज्ञान मंे आ रही हैं उसे तत्काल ठीक कराया जा रहा है। शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जायेगा। उन्हांेने सभी कार्ड धारकों से अनुरोध किया कि अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड बनवा लें ताकि खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। इसके अलावा ग्राम से सम्बन्धित जो भी जायज़ समस्या है उसका भी शीघ्र ही निराकरण कराया जायेगा। चैपाल के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने ग्रामवासियों से अपील की कि आप लोग मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में जीवन व्यतीत करें। कानून व्यवस्था से सम्बन्धित जो भी समस्या हो तो बीट कान्सटेबल श्रवण यादव को अवगत करायें तथा उनका मोबाइल नम्बर भी अपने पास रखें। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा सकते हैं समस्या का तत्काल निराकरण कराया जायेगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर चैपाल का शुभारम्भ किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। चैपाल का संचालन जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी महसी कंचन राम, सीएमओ डा. एके पाण्डेय, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, उप निदेशक कृषि डा. आरके सिंह, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






