बहराइच। पुलिस का गज़ब कारनामा सामने आया है जहाँ पर 3 दिन बाद जिस लड़की की शादी होने वाली थी उसको व उसकी लाचार गरीब, विधवा अंधी माँ को फ़र्ज़ी मामले में फंसाकर पुलिस ने भेजा जेल दिया है। जिसको लेकर मोहल्ला वासियों ने एसपी ऑफिस पहुँचकर लगाई मदद की गुहार लगाने पहुंचे है
मामला थाना नानपारा के राजा चौकी क्षेत्र का है। एसपी ऑफिस में मौजूद लोगों ने बताया की १५ नवम्बर को शबनम नमक लड़की का निकाह होने वाला था परन्तु पुलिस ने लड़की सहित उसकी मां को पकड़ कर फर्जी केस में जेल भेज दिया है। आपको बता दे की लड़की का परिवार गरीब है जिसकी शादी का खर्च भी महल्ले के लोगों चंदा इकठ्ठा कर पूरा किया है। इस घटना के बाद मोहल्ला वासियों ने एसपी ऑफिस पहुँचकर न्याय के लिए एसपी से मिलना चाहा परन्तु मुलाकात हो नहीं पाई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






