वाराणसी के महमूरगंज स्थित सनबीम डालिम्स में एलकेजी की पांच वर्षीय छात्रा से छेड़खानी के मामले में स्कूल के मैजिक चालक और खलासी समेत तीन पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। कुछ दिन पहले छात्रा ने मां को बताया कि स्कूल वाहन से उतरने के दौरान चालक और खलासी उसके शरीर को बेबजह छूते हैं। मां ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की। सुनवाई नहीं होने पर मां ने चालक व दो खलासी के खिलाफ भेलूपुर थाने में तहरीर दी। तहरीर के अनुसार बच्ची महमूरगंज स्थित सनबीम डॉलिम्स में एलकेजी की छात्रा है। वह स्कूल वाहन से पढ़ने जाती है। तहरीर के आधार पर रोहनिया निवासी चालक संजय विंद, खलासी राजन वर्मा और घाटमपुर निवासी आशु पटेल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और छेड़खानी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डालिम्स की निदेशक पूजा मधोक ने कहा कि छात्रा की शिकायत मिलते ही बस ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






