शाहजहांपुर जिले के जैतीपुर के थाना गढ़िया रंगीन के गांव भटिया के एक घर में अचानक आग लगने से आठ वर्षीय बच्चे की जलकर मौत हो गई। जानकारी मिलने पर तिलहर के एसडीएम, सीओ ने गांव पहुंचकर मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। शुक्रवार को भैया दूज के बाद दोपहर करीब तीन बजे गांव के सूरजपाल की पत्नी राधा घर में चूल्हे पर खाना बना रही थी। पास में ही उसका आठ वर्षीय बेटा शिवसागर बैठा था। इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी छप्पर में छू गई। इससे छप्पर में आग लग गई। राधा ने पहले तो आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब आग उग्र हो गई तब वह चीखती हुई घर से बाहर की तरफ भागी, लेकिन बेटा शिवसागर घर के बाहर भागने के बजाय घर के अंदर भूसे वाली कोठरी के अंदर जा घुसा। इसी बीच शोर मचने पर सूरजपाल आ गया उसने बाल्टी से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन छप्पर का फूस तेजी से आग पकड़ रहा था। आग की लपटें अंदर कमरे तक भी चली गईं। अंदर से शिवसागर के चीखने की आवाज सुनने पर परिजनों को जानकारी हुई, लेकिन आग की तेज लपटों की वजह से उस तक कोई पहुंच नहीं पाया। बमुश्किल आग पर काबू पाने के बाद जब सूरजपाल कमरे में पहुंचा तो बेटे की मौत हो चुकी थी। बेटे के शव को देख मां राधा बेहोश हो गई। सूरजपाल के छह बेटे हैं, जिनमें शिवसागर सबसे छोटा था और तीन बेटियां हैं। सूचना पर तिलहर एसडीएम मोईन-उल-इस्लाम और सीओ मंगल सिंह रावत पहुंचे और मामले की जानकारी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






