बहराइच
पयाग पुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने आज गोण्डा से बहराइच आमान परिवर्तन नई रेल लाईन के उदघाटन व नई ट्रेन के संचालन के अवसर पर केन्द्रीय रेल राज्य मन्त्री मनोज़ सिन्हा से मांग की कि बहराइच रेलवे स्टेशन से मनका पुर से प्रयागराज (इलाहाबाद ) को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को बहराइच से प्रयाग राज व वाराणसी के लिये बनारस इंटर सिटी और बाबाधाम के लिये आसनसोलएक्प्रेस ट्रेनों का संचालन बहराइच रेलवे स्टेशन से किया जाय जिससे जिले के हजारों यात्रियों को भी इन महत्त्वपूर्ण धार्मिक स्थलो के दर्शन के लिये जाने में सुविधा हासिल हो।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






