दीपावली पर खरीदारी के लिए मजदूरी मांगने पर युवक पर तीन सगे भाइयों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मजदूर के भाई की तहरीर पर तीनों भाइयों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। एएसपी ने मौका मुआयना कर पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। आदमपुर थानाक्षेत्र के गांव दरियापुर तुगन निवासी लाखन (35) गांव के ही करुआ, प्रकंत और सतपाल के साथ 20 दिन पहले धनौरा क्षेत्र के खाद गूजर गांव में मजदूरी करने गया था। 15 दिन काम करने के बाद लाखन चार दिन पहले घर आ गया था। मजदूरी का हिसाब करुआ और सतपाल करके ले आए थे। लाखन सोमवार की शाम करुआ के घर गया, तब उसके भाई प्रकंत और सतपाल भी बैठे थे। लाखन ने मजदूरी के 6770 रुपये और भाई रूम सिंह के तीन हजार रुपये देने को कहा। मजदूरी के रुपये न देने पर लाखन की करुआ और उसके भाइयों से कहासुनी हो गई। लाखन ने भी बिना पैसे लिए घर जाने से इंकार कर दिया। आरोप है कि इसी बीच करुआ व उसके भाइयों ने लाखन के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग की लपटें व चीख पुकार सुनकर जमा हुए लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लाखन लगभग 60 फीसदी जल चुका था। दोनों पक्षों के अलग-अलग बयान हैं। झुलसे मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






