बहराइच 01 नवम्बर। जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय तथा मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान 2018 के अन्र्तविभागीय समन्वय समिति की कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि मदरसों मंे अध्ययनरत बच्चों की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि मदरसों के बच्चों को भी मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में आच्छादित किया जा सके। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि अभियान के दौरान शिक्षण संस्थाआंे में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मीजिल्स रूबेला अभियान के सफल संचालन के लिए शिक्षण संस्थाआंे व मदरसों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियांे, आशा, एएनएम के प्रशिक्षण की कार्यवाही दो दिन में पूर्ण कर ली जाय। गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्तनपान को बढ़ावा दिया जाय और सभी नवजात शिशुआंे, गर्भवती महिलाओं के घरों पर प्रशिक्षित आशाआंे द्वारा नियमित भ्रमण कर सम्बन्धित को आवश्यक सुझाव आदि दिया जाय। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य योजनाआंे एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले 20 आशा व एएनएम को सम्मानित किया किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए त्रुटिरहित अद्यतन ड्यूलिस्ट तैयार की जाय। तैयार की गयी ड्यूलिस्ट का विभिन्न स्तरों से सत्यापन भी करा लिया जाय। जितना अच्छा ड्यूलिस्ट तैयार होगा उतना ही अच्छा योजनाओं एवं कार्यक्रमों का परिणाम प्राप्त होगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में रूचि न लेने वाले उदासीन व लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों को चिन्हित कर नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाय। साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को चिन्हित कर सम्मानित किया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, सीएमओ डा. एके पाण्डेय, सीएमएस पुरूष डा. डीके सिंह, महिला मधु गैरोला, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ केबी वर्मा, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व एमओआईसी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






